ब्लॉगर (Blogger) या फिर ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम (Blogspot.com) ब्लोग्स को होस्ट करने की फ्री सर्विस है | Blog ब्लॉगिंग करने के लिए होता है जिसमे आप अपने अनुभव , जानकारी या न्यूज़ को शेयर कर सकते है | Blogger गूगल द्वारा दी जाने वाली फ्री सर्विस है | इसमें आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को फ्री में होस्ट करं सकते है | आज इस आर्टिकल में मैं आपको गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म के बारे में कुछ रोचक तय्थ बताने जा रहा हूँ |
Official page of Blogger-screenshot-by-KumarGaurav |
Unknown Facts about Blogger or Blogspot.com in Hindi :
1 .ब्लॉगर(Blogger):
वेबसाइट होस्टिंग की सबसे पॉपुलर सर्विस जो कि Google द्वारा दी जाती है , जिसको हम ब्लॉगर(Blogger) के नाम से जानते हैं, उसे Google ने नहीं बनाया | Google ने 2003 में ब्लॉगर (Blogger) को खरीदा था | इसे बनाने वाली कंपनी का नाम है Pyra Labs | बाद में Google ने पिकासा (Picasa) को खरीदकर उसे भी ब्लॉगर (Blogger) के फोटो शेयरिंग फीचर के तौर पर जोड़ दिया |
2.ब्लॉगर(Blogger) डील :
वैसे तो ब्लॉगर(Blogger) को गूगल ने Pyra Labs से खरीदा , पर कितने में यह डील हुई ? इस को मीडिया के सामने बताया नहीं गया |
3.ब्लॉगर(Blogger) वेबसाइट रैंक :
जब गूगल ने ब्लॉगर(Blogger) खरीदा था तब ब्लॉगर(Blogger) दुनिआ की टॉप 50 वेबसाइट में 16 नंबर पर था | 2017 में इसकी अलेक्सा रैंकिंग 142 पर आ गयी | आपको यह जान कर हैरानी होगी की ब्लॉगर(Blogger) की ग्लोबल रैंकिंग 2018 में 241 है , पर अब भी ब्लॉगर(Blogger) अपने कई प्रतियोगी से आगे चल रहा है |
4. ब्लॉगर(Blogger) Community :
ब्लॉगर(Blogger) की एक अच्छी कम्युनिटी भी है जिसे ब्लॉगर बज्ज (Blogger Buzz ) के नाम से जाना जाता है | गूगल अपनी इस ब्लॉगर(Blogger) कम्युनिटी के लिए नयी नयी उपदटेस लता रहता है , जैसा की नई टेम्पलेट्स , अगर आप भी इसके बारे में और जाना चाहते है तो ब्लॉगर(Blogger) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है | ब्लॉगर(यहाँ क्लिक करें )
5. ब्लॉगर(Blogger) की भाषाए :
ब्लॉगर(Blogger) को आपने इंग्लिश ,हिंदी या फिर किसी और भारतीय भाषा में इस्तेमाल किया होगा | पर आप शायद ये नहीं जानते की ब्लॉगर(Blogger) कुल 60 भाषाओ में उप्लब्द है | Afrikaans, Amharic, Arabic, Basque, Bengali, Bulgarian, Catalan, Chinese (Hong Kong), Chinese (Simplified), Chinese (Traditional), Croatian, Czech, Danish, Dutch, English (United Kingdom), English (United States), Estonian, Filipino, Finnish, French, Galician, German, Greek, Gujarati, Hebrew, Hindi, Hungarian, Icelandic, Indonesian, Italian, Japanese, Kannada, Korean, Latvian, Lithuanian, Malay, Malayalam, Marathi, Norwegian, Persian, Polish, Portuguese (Brazil), Portuguese (Portugal), Romanian, Russian, Serbian, Slovak, Slovenian, Spanish (Latin America), Spanish (Spain), Swahili, Swedish, Tamil, Telugu, Thai, Turkish, Ukrainian, Urdu, Vietnamese, and Zulu.
6. ब्लॉगर(Blogger) मोबाइल ऐप्प :
गूगल ने ब्लॉगर(Blogger) को हर प्लेटफार्म पर इस्तेमाल करने और ब्लॉगर(Blogger) से जुड़े हुए लोगो को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ब्लॉगर(Blogger) को एंड्राइड और ios पर एप्पस के रूप में फीचर दिए है | अगर आप ब्लॉगर(Blogger) यूज़ करते है तो उसे सीधा अपने फ़ोन से ही अपडेट कर सकते है |
7. ब्लॉगर(Blogger) बैन :
ब्लॉगर(Blogger) सर्विस को दुनिआ के हर एक कोने में यूज़ किया जाता है मगर आपको यह जान कर हैरानी होगी की ब्लॉगर(Blogger) को कई देशों में बैन किया गया है | उनमें से कुछ है क्यूबा,फ़िजी,ईरान,
कजाखस्तान,किर्गिज़स्तान,पाकिस्तान,तुर्की,वियतनाम और यमन | भारत में भी ब्लॉगर(Blogger) इसे कुछ समय के लिए बैन किया गया था 2012 में |