दोस्तों आज के टाइम में बहुत सी टेक्नोलॉजी में हमारी ज़िन्दगी को आसान बना दिया है | फिर चाहे वो इ इंक डिस्प्ले हो ? या मोबाइल फ़ोन | सभी दिनों दिन बदलती जा रही है | इसी बदलाव में एक कंपनी ऐसी भी है जो हमारे सहूलतों के हिसाब से हर साल अपने बनाये हुए प्रोडक्ट को बनता है और फिर अचे दामों पर बेचता है | जी हाँ , हम बात कर रहे है एप्पल की |
![]() |
Apple iPad with App Store |
एप्पल एक शानदार कंपनी है | और इसके बनाये हुए प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में लोकप्रियता मिलती है | हर जो प्रोडक्ट्स एप्पल बनती है वह बाकी कंपनी के लिए प्रेरणा का स्तोत बन जाता है | ठीक यही एप्पल के बनाये आईपैड के साथ भी हुआ | दूसरी कंपनीओ ने भी एप्पल आईपैड की कॉपी बनाने की कोशिस की | पर आईपैड सबसे कामयाब डिवाइस के सूची में टॉप पर बना हुआ है | इसका मार्किट शेयर 75 % का है | एप्पल आईपैड बनाने की प्रयास में 1993 से विफल होता आ रहा था | पर 2010 साल उनके लिए अच्छा रहा | और दुनिया का पहला टेबलेट साइज पीसी लॉच हुआ | तो चलिए एप्पल आईपैड से जुड़ी हुई यह 10 बातें हम आपको बताते हैं |
Apple iPad 20 Unknown Facts in Hindi ( एप्पल आईपैड के बारे में 20 रोचक तय्थ ) :
- 1. एप्पल फर्स्ट जेनरेशन आईपैड आईपैड को अप्रैल 3 2010 में लॉन्च किया गया | जब इसे लॉन्च किया गया तो यह आईओएस 3.2 पर काम करता था |
- 2. ऐसा नहीं है कि यह एप्पल का पहला आईपैड था | इससे पहले भी एप्पल ने आईपैड बनाने की एक विफल कोशिश करी थी |
- 3. 1993 में एप्पल ने न्यूटन मैसेजपैड 100 नाम से पहला टेबलेट कंप्यूटर बनाया जो ARM6 प्रोसेसर के ऊपर चलता था | इस प्रोसेसर को एआरएम कंपनी द्वारा बनाया गया था |
- 4. एप्पल ने इसके साथ ही एक प्रोटोटाइप जिसका नाम पावरबुक डुओ के नाम से था , इस तरह का टेबलेट भी बनाया पर एप्पल ने कभी इसे बाजार में नहीं उतारा क्योंकि वह है मैसेज पैड 100 की मार्केट और बिक्री को खराब नहीं करना चाहता था |
- 5. 2007 में आई फोन के लॉन्च के बाद एप्पल मोबाइल मार्केट में जहां कदम रख रहा था, वही ऐसी भी अफवाहें जोर दे रही थी कि एप्पल आईपैड या आइसलेट नाम के किसी प्रोडक्ट पर काम कर रहा है | इन अफवाहें का अंत जनवरी 27, 2010 को स्टीव जॉब्स ने एप्पल कॉन्फ्रेंस में किया जब उन्होंने आईपैड को लॉन्च करने की घोषणा की |
- 6. एप्पल ने अपने फर्स्ट जनरेशन आईपैड का प्रीऑर्डर लेना मार्च 12 , 2010 में शुरू किया जो कि ठीक इसकी घोषणा के डेढ़ महीने बाद था |
- 7. वही इसको बिक्री के लिए 13 अप्रैल, 2010 को मार्केट में उतारा गया | आईपैड में वाईफाई का सपोर्ट दिया जाता था | लेकिन 30 अप्रैल को लॉन्च किए गए आईपैड में वाईफाई और 3जी दोनों का सपोर्ट मिलना शुरू हो गया |
- 8. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एप्पल के फर्स्ट जनरेशन आईपैड की बिक्री पहले दिन ही 300000 के पार चली गई |
- 9. ठीक इसी साल अक्टूबर 2010 में हुई एक इंटरव्यू के तहत स्टीव जॉब्स ने बताया कि एप्पल द्वारा बनाया हुआ आईपैड उनके बनाए हुए कंप्यूटर मैक से ज्यादा बिका |
- 10. एप्पल आईपैड की सफलता को एप्पल ने इसके बाद भी कई बार दोहराया और हाल ही में एप्पल ने अपने आईपैड का छठा जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च किया है जिसका नाम है आईपैड 9.7 2018 |
![]() |
Apple iPad |
- 11. एप्पल के आईपैड में जो चिप लगती है वह चीप स्नैप ड्रैगन शिप के मुकाबले 60% तेज होती है |
- 12. एप्पल के दावों की तरफ देखे तो अपने आईपैड 2 को लॉन्च करने से पहले एप्पल ने फर्स्ट जनरेशन आईपैड की करीब 15 मिलीयन मॉडल बेच डाले थे |
- 13. एप्पल आईपैड के ऊपर हुए सर्वे में कुछ रोचक बातें सामने आई है जिसे आप को जानना बहुत जरूरी है |
- एप्पल आईपैड को यूज करने वालों की गिनती में 75% लोग ऐसे हैं जो कि इसे इंटरनेट को इस्तेमाल करने के लिए यूज करते हैं |
- 14. 63% लोग इसे ईमेल करने के लिए ,53% लोग इसे अपने एंटरटेनमेंट के लिए, 48% लोग इसे गेम खेलने के लिए, और 41% लोग इसे सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने के लिए यूज करते हैं |
- 15. वहीं सर्वे में यह भी बात सामने आई है कि 25% आईपैड यूजर अपने आईपैड को किताबों को पढ़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं | यह किताबें खासतौर पर ई बुक होती हैं, जिसे ऑनलाइन माध्यम से खरीदा जाता है |
- 16. वहीं 13% लोग इसे मैगजीन पढ़ने के लिए और 11% लोग इसे टीवी देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं |
- 17. आप भी आईपैड को ऊपर दिए हुए विकल्पों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं | साथ ही आप आईपैड को अपने लैपटॉप की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें लगा हुआ प्रोसेसर अच्छा और तेज चलता है |
- 18. आप आईपैड को ऑडियो सिस्टम, कुक बुक, आर्टिस्टिक एप्लीकेशन, प्रोडक्टिविटी ऐप्प , गेम , मेनू कार्ड , डिजिटल कैमरा , फोटो एडिटर , नोट टेकिंग और चैटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
- 19. एप्पल आईपैड में लगी हुई बैटरी लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी होती है | जो कि ताइवान से बनकर आती है | इसे बनाने वाली कंपनियों का नाम सिंपोलो टेक्नोलॉजी और डायनापैक इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी है |
- 20. एप्पल आईपैड में आपको दो तरह के वैरीअंट मिल जाते हैं | जो कि वाईफाई और वाईफाई + सेल्यूलर सपोर्ट होते हैं | पर क्या आप जानते हैं आप एप्पल आईपैड को वॉइस कॉल और मैसेज भेजने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते | आप आईपैड में सेल्यूलर सपोर्ट को सिरप इंटरनेट चलाने के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं |
आईपैड में एप्पल ने ऐप्प्स सपोर्ट भी दिया है | आईपैड में चलने वाली एप्स को आप एप्पल के ऐप्प्स स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मौजूदा दौर में आईपैड के लिए 1 मिलियन से ज्यादा ऐप्प्स एप स्टोर पर मौजूद है | एप्पल आईपैड के सभी जनरेशन के मॉडल के साथ आप एप्पल द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज का भी फायदा उठा सकते हैं जिसमें सफारी , मेल , फोटोज ,वीडियोस ,आइट्यूंस , ऐप्प्स स्टोर , आई बुक , मैप्स कैलेंडर और कांटेक्ट है | इन्हें इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है | एप्पल समय के साथ इसमें कई अपडेट भी ला चुका है |