अलीबाबा (Alibaba) के को-फाउंडर जैक मा चाइनीज ई-कॉमर्स चाइनीस इ कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (Alibaba) को छोड़ने का फैसला किया है| 54 साल के हो चुके जैक मा सितंबर 10,2018  को अलीबाबा (Alibaba) में सीईओ का पद को छोड़ देंगे | 

1999 में शुरू हुई यह कंपनी आज दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है जिसकी मार्केट वैल्यू 420  बिलियन डॉलर से पार हो गई है | अपने एक इंटरव्यू में जैक मा ने बताया कि अलीबाबा (Alibaba) कंपनी को छोड़ने के बाद अपना समय एजुकेशन जैसे कार्यों को देंगे | 

जैक मा  का यह फैसला बहुत हैरान कर देने वाला था | जैक मा एक इंग्लिश टीचर हुआ करते थे जो कि ऑनलाइन बिजनेस में आने से पहले दिन के महज 12 डॉलर कमाते थे | चाइना में आए इंटरनेट  में  तेजी ने उन्हें बिजनेस करने के लिए प्रेरित किया | और उन्होंने 1999 में अलीबाबा (Alibaba) कंपनी की स्थापना की  | 

आइए जैक मा और और उनकी कंपनी अलीबाबा (Alibaba)  के बारे में हम आपको कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स (interesting facts) बताएं | 

interesting-facts-about-jack-ma-alibaba-net-worth-success-quotes
Pic Credit -  NDTV 

जैक मा और अलीबाबा से जुड़े रोमांचक तय्थ  (Unknown Facts About Jack Ma & Alibaba) :

जैक मा एक इंग्लिश टीचर थे जो बिना किसी ट्रेनिंग के या फिर कंप्यूटर की नॉलेज के बिना ही इतनी बड़ी इंटरनेट बिजनेस में आ गए | यह बात है 1999 की हांगज़ोउ जो कि एक छोटा सा शहर शंघाई से दक्षिण में स्थित है वहां पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर एक मीटिंग में दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट बेस्ट कंपनी alibaba को खोलने की बात कर रहे थे

इस मीटिंग का एक वीडियो इंटरनेट पर लीक हुआ है जिसमें जय मा यह बताते हुए देखे गए हैं कि उनका प्रतियोगी चाइना में नहीं, अमेरिका की सिलिकॉन वैली में बैठे हैं | आप इस वीडियो को दिए गए हुए  लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं | 

आप इस वीडियो में यह देख सकते हैं कि जैक मा ने शुरुआत से ही अपनी प्रतियोगी पर पूरी तरह से जानकारी हासिल की | आने वाले सालों के लिए, अपना एक मात्र गोल रखा जो कि अमेरिका की दिगज्ज ई-कॉमर्स  कंपनी ईबे (Ebay)  को पीछे छोड़ना था | 

देखा जाए तो जैक मा यह करने में कामयाब भी रहे क्योंकि अलीबाबा (Alibaba) आज दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट की ई-कॉमर्स कंपनी है| इसका  मार्केट वैल्यू 400 बिलियन यूएस डॉलर के पर पहुंच गया है|

कैसे काम करता है अलीबाबा (How Alibaba Works) :  

interesting-facts-about-jack-ma-alibaba-net-worth-success-quotes
From Official Alibaba Website

आप सभी ने अलीबाबा (Alibaba) का नाम सुना ही होगा पर आप यह जानते हैं कि अलीबाबा (Alibaba) किस तरह से काम करती है | चलिए मैं आपको इसके बारे में थोड़ी जानकारी देता हूं | अलीबाबा (Alibaba) अपनी वेबसाइट अलीबाबा डॉट कॉम से सामान भेजती है | 

यह ठीक Amazon की तरह ही काम करता है | पर यहां पर सामान खरीदने वाले ग्राहक नहीं होते | यहां पर सामान बिजनेस से बिजनेस कंपनियां खरीदती है | देखा जाए तो अलीबाबा डॉट कॉम एक बिजनेस टू बिजनेस प्लेटफार्म  है | 

पर ऐसा नहीं है कि अलीबाबा (Alibaba) ने सिर्फ बिजनेस इसके लिए ही अपने प्लेटफार्म को बनाया है | अलीबाबा (Alibaba) में कंजूमर तो कंजूमर प्लेटफार्म  को भी लॉन्च किया है जिसका नाम तओबाओ (Taobao) है |
 
Tmall  भी अलीबाबा (Alibaba) का ही लॉन्च किया हुआ एक प्लेटफार्म है, जिस पर ब्रांड (brand)  अपने प्रोडक्ट को कंस्यूमर(customers) तक बेच सकते हैं | 

कैसे बनी दुनिआ की सबसे बड़ी इकामर्स कंपनी (How big Alibaba Is?):

interesting-facts-about-jack-ma-alibaba-net-worth-success-quotes
Interesting Story of Alibaba Start


महज 18 लोग जोकि जैक मा के दोस्त हैं ,उन्होंने 1999 में करीब $60,000 में इस कंपनी को शुरू किया | जैक  मा को अपने इस फैसले के कारण कई लोगों के ताने भी झेलने | 

पड़े क्योंकि पहले से ही चाइना में ईबे का दबदबा था | जो की चाइना के छोटी छोटी बिज़नेस कंपनी के ग्लोबल मार्किट से जोड़ती थी | 

Ebay ने EachNet  नाम की एक चीनी कंपनी को खरीदा था | जिसका 80 % मार्केट पर कब्ज़ा था | पर जैक मा ने इससे निपटने के लिए तओबाओ (taobao) और अलीपे (alipay) को लांच किया |  

ताओबाओ को 3  साल के लिए फ्री रहने दिया गया | Ebay इस गुरिल्ला मार्केटिंग से निपट नहीं पाई | और 2006 में उसे चाइना में  बंद करनी पड़ी | और तब से अलीबाबा (Alibaba) ही चीन मार्किट पर अपनी पकड़ बनाई हुई है |


जैसा कि आप जानते हैं  अलीबाबा (Alibaba)  कंपनी का पूरा बिजनेस मॉडल सप्लाई और डिमांड पर तैयार किया गया है | जब भी कभी इंटरनेशनल मार्केट में किसी चीज की जरूरत पड़ती है, तो उसकी मैनुफैक्चरिंग से लेकर पहुंचाने का सबकुछ के ऊपर अलीबाबा (Alibaba) का ही पूरा जो रहता है |

अलीबाबा (Alibaba) का इतना बड़ा होना,  इसकी सिर्फ 2 वजह है | पहला तो यह है कि चीन जैसे बड़े देश में जहां पर किसी भी प्रोडक्ट का मास प्रोडक्शन होता है , या बड़ी मात्रा में बनाया जाता है | 

वहां पर उन्हें यह प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं | और फिर वह इन प्रोडक्ट को अच्छी कीमत पर इंटरनेशनल मार्केट में बेच सकता है |

दूसरी वजह सबसे बड़ी वजह यह है कि की सरकार से अलीबाबा (Alibaba) को पूरी तरह से मदद मिलती है | किसी भी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग की देखरेख सब चीनी  सरकार के अंदर ही की जाती है | यही वजह है कि इंटरनेशनल मार्केट में दाम ज्यादा मिलने की वजह से अलीबाबा (Alibaba) को फायदा ज्यादा होता है |

यह भी पढ़े - Fortnite Battle | बेस्ट गेम 2018 | 

आखिर कितने सफल है जैक मा (Jack Ma Net Worth, Success, Shares) : 


जैक मा को चाइनीस बिजनेस एंबेसडर के रूप में देखा जाता है | वह कई बार Forbes की लिस्ट में दुनिया के सबसे चुनिंदा लोगों में आ चुके हैं | दुनिया की सबसे नामी मैगजीन fortune मैं भी जैक मा को दुनिया के टॉप 50 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में में दूसरा स्थान मिला है | 
  • In 2004, जैक मा को  “Top 10 Economic Personas of the Year” by China Central Television (CCTV) ने दिया | 

  • 2007 में "BUSINESSWEEK" ने जैक मा  को "Businessperson of the Year" का अवार्ड दिया | 
  •  
  • 2009 Forbes China , 2010 Forbes Asia के टॉप लीडर्स और बुसिएन्स मैन लिस्ट में जैक मा टॉप 10 में रहे | 

  • World's 50 Greatest Leaders की लिस्ट में भी फार्च्यून मैगज़ीन में  जगह दी | 




दुनिया के सबसे कामयाब बिजनेसमैन होने के साथ-साथ जैक मा ने एक अच्छे लीडर की भी भूमिका निभाई है | वह अपनी कंपनी अलीबाबा (Alibaba) ग्रुप को और अच्छे लीडर देना चाहते हैं इसलिए उन्होंने कभी भी सिर्फ अपने हाथ में अलीबाबा (Alibaba) ग्रुप की सारी पावर नहीं रखी | 

जबकि अपने साथी और नए आए हुए लोगों के लिए (जो अलीबाबा के लिए काम करते हैं) को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका दिया | इसका एक उदाहरण इस बात से भी है जब NYSE स्टॉक एक्सचेंज में अलीबाबा (Alibaba) की कंपनी को पब्लिक किया गया, तो उसकी घंटी जैक माने नहीं चुने गए 8 लोगों (Customers) को बजाने दी गई |  

एहि कुछ कारण है जिसने अलीबाबा और जैक मा दोनों को सफल बनाया |  आज जैक मा दुनिआ में टॉप रिच पीपल में आते है | उसका नेट वर्थ (कुल कमाई ) 38.6 बिलियन डॉलर का है | 






About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook