दोस्तों जैसा की आप जानते है की इंटरनेट के आने से लोगो के जीवन में बहुत बदलाव आया | सोशल मीडिया ने भी इंटरनेट की मदद से लोगो के बीच अपनी पकड़ बनाई | ऐसे बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म है , जिससे आप और हम अच्छे से वाकिफ है जैसा की Facebook , Twitter , Google+ , instagram और Snapchat. | आप भी इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद होंगे | पर कभी आपने उसके इतिहास के बारे में जानना चाहा है ??? इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज में आपको Facebook Facts in Hindi में बताने जा रहा हूँ | Facebook Facts in Hindi के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा | Facebook के जुडी हुई बहुत सी stories है | पर मई आपको Whatyouremind के इस आर्टिकल में आपको Facebook history और Founder of Facebook के बारें में जानकारी दूंगा | अगर यह आर्टिकल आपके जीवन में 1 % भी इजाफा करे , तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें |
![]() |
Facebook App in phone |
Facebook Facts in Hindi ( फेसबुक फैक्ट्स इन हिंदी ) :
1. Facebook सबसे पहली बार 4 फरवरी,2004 में अस्तित्व में आया ,जब हावर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले Mark Zuckerberg ने इसे बनाया | जब Facebook शुरू हुआ था तब इसका नाम "The Facebook" था | बाद में इसका नाम बदलकर Facebook कर दिया गया |
2. Facebook 2007 में Mark Zuckerberg ने शुरू की थी जब वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी ग्रेजुएशन कर रहे थे तब उन्होंने अपने रूममेट के साथ मिलकर Facebook को शुरू किया था |
3. शुरुआत में Facebook सर्विस सिर्फ हावर्ड के स्टूडेंट को ही दी जाती थी | पर बाद में इसे और भी कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया गया | इस तरह से यह कॉलेज स्टूडेंट के बीच काफी पॉपुलर हुआ Facebook पर 70% से भी ज्यादा यूजर की औसतन आयु 13 से 27 वर्ष की है |
4. आम जनता के लिए Facebook प्लेटफॉर्म की सर्विस इसको 2007 में जारी किया गया इससे पहले यह सर्विस सिर्फ कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट को ही मिलती थी बाद में Facebook को आम लोगों के लिए शुरू किया गया |
5. जो लोग Mark Zuckerberg से प्रेरित है और उन्हीं की तरह प्रोग्रामिंग में रुचि रखते हैं , उनके लिए यह Facebook Fact जानना बहुत जरूरी है | आपने बहुत से लोगों को यह बोलते सुना होगा कि Facebook PhP में बनी है | पर ऐसा नहीं है | Facebook बहुत सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को मिलाकर बनी है जिसमें प्रमुख प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Php, C++ और D Language है |
6. D- Language सी प्लस प्लस का ही एक उम्दा वर्जन है जिसमें C ++ के कंसेप्ट को मिलाकर इससे अच्छा बनाया गया है |
7. ऐसा नहीं है कि यही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज प्रमुख है Facebook मैं और भी कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को इस्तेमाल किया गया है जैसे कि डाटा को स्टोर करने के लिए Paython, Facebook Ads और Facebook Page के लिए Javascript |
8. Facebook अपने यूजर का ज्यादा से ज्यादा डाटा इकट्ठा करने लग गई और Facebook उस डाटा को बेचकर पैसे भी कमाती है |
9. 2011 में Facebook में fb.com नाम के डोमेन को 8.5 मिलीयन डॉलर्स में खरीदा | इससे पहले ये सिर्फ Facebook.com पर ही काम करता था | यह इतिहास की टॉप 10 डोमेन सेल में से 1 है |
10. अपने यूजर का डाटा भेजकर Facebook पैसा कमाती है पर क्या आप जानते हैं 2004 में शुरू होने वाली Facebook की लोकप्रियता समय के साथ कम होती जा रही थी | पहले Whatsapp और फिर Instagram की वजह से Facebook के यूजर्स कम होते जा रहे थे | पर Facebook ने Instagram और Whatsapp जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदा |
11. Facebook ने Whatsapp को 2014 में 19 बिलीयन डॉलर्स में खरीदा | यह इतिहास में बिजनेस में अब तक की सबसे बड़ी खरीद है |
12. 2009 में Whatsapp के को फाउंडर ब्रायन एक्टन को Facebook ने जॉब देने से मना कर दिया था | बाद में उन्हीं की बनाई हुई Whatsapp को Facebook ने 19 बिलियन डॉलर्स में खरीदा और उन्हें अपने बोर्ड ऑफ मेंबर में जगा दी |
13. क्या आप जानते हैं Facebook का रंग नीला क्यों है Facebook के निर्माता मार्क ज़ुकेरबर्ग को कलर ब्लाइंडनेस है , जिसकी वजह से उन्हें रेड और ग्रीन कलर को पहचानने में तकलीफ होती है और वह नीला रंग आसानी से देख पाते हैं |इसीलिए Facebook को नीले रंग में बनाया गया है |
14. दुनिया के हर एक देश में Facebook ने अपनी पहुंच बनाई है वह छोटे से छोटे बिजनेस को भी टारगेट करती है | इसीलिए Facebook पर 3 मिलियन से भी ज्यादा एडवरटाइजर है जो कि अपने बिजनेस को Facebook प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करते हैं |
Source : Facebook for busienss |
15. दुनिया के हर एक देश में Facebook ने अपनी पहुंच बनाई हुई है पर आपको जानकर हैरानी होगी कि China में अभी तक Facebook आया नहीं है , क्योंकि Chinese गवर्नमेंट के कानून सख्त है | चीन अपने लोगों का डाटा शेयर करने में रुचि नहीं रखता , इसीलिए चीन ने Facebook को अपने देश में बैन कर दिया है |
16. Facebook की वेबसाइट सिर्फ हिंदी और इंग्लिश में ही नहीं है आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Facebook 70 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है |
17. प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए Facebook पर ब्लॉक करने की सुविधा दी जाती है इसे पाने के लिए आपको अपने प्राइवेसी सेटिंग में जाकर देखना होगा पर आपको जानकर हैरानी होगी कि Facebook पर आप Mark Zuckerberg को ब्लॉक नहीं कर सकते जब भी आप यह करना चाहेंगे तो Facebook की तरफ से आपको एक एरर मैसेज दिखेगा |
18. जैसा कि आप जानते हैं की Facebook अपने यूजर्स का डाटा इकट्ठा करता है और उसे बेचकर पैसे कमाता है वह इस डाटा को अपने प्लेटफार्म पर आने वाले एडवरटाइजर को भेजता है तो इसलिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप कभी भी अपने ब्राउजर पर Facebook को लॉगइन करके काम ना करें इससे Facebook ब्राउज़र पर होने वाली गतिविधियों को रिकॉर्ड करता रहता है |
19. Facebook ने सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook के इलावा और भी अच्छे प्रोडक्ट अपने पोर्टफोलियो में ऐड किए हैं, जिसमें Facebook मैसेंजर काफी पॉपुलर है | व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम खरीदने के बाद Facebook का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और भी अच्छा हो गया है | पर क्या आप जानते हैं Facebook ने एक और कंपनी को खरीदा है जिसका नाम है "ऑकुलस वीआर" | इस कंपनी को खरीदने के पीछे Facebook का मकसद अपने प्लेटफार्म पर वीडियो कंटेंट को महत्वता देना है | जो आने वाले समय में एक अच्छा फैसला सिद्ध हो सकती है |
20. अगर Facebook की वेबसाइट रैंकिंग की बात करें तो यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है | जिसमें करीब 2.2 मिलियन मासिक एक्टिव यूजर है |
Picture Source : SimilarWeb, by Whatyouremind's Author |
21. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग सर्विस Facebook को बनाने से पहले मार्क जुकरबर्ग ने "Facemash" नाम की एक सर्विस बनाई थी | बाद में हावर्ड एडमिनिस्ट्रेशन ने उनके इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया क्योंकि उन्होंने "Facemash" में मार्क जुकरबर्ग को प्राइवेसी और कॉपीराइट का उल्लंघन करने का दोषी पाया | यह बात 2003 की है |
22. Facebook ने 2012 में शेयर मार्केट में कदम रखा | 1 फरवरी 2012 में Facebook IPO के लिए तैयार हुआ | पर इसे पूरे तरीके से स्थापित करने के लिए 3 महीने का अतिरिक्त समय लगा और 17 मई 2012 में Facebook की कंपनी पब्लिक हुई जिसमें उसके शुरुआती शेयर की कीमत $38 थी |
23. जैसा कि आप जानते हैं Facebook एडवरटाइजमेंट से मोटी कमाई करता है | छोटे से छोटा बिजनेस भी Facebook पर प्रमोट हो सकता है, उसके लिए आपको एक Facebook Page बनाना पड़ेगा | और आप $1 से भी कम में 1 दिन के लिए उस पेज को प्रमोट कर सकते हैं| इस तरह Facebook अपने प्लेटफार्म पर आने वाले यूजर को एड दिखाकर पैसे कमाती है | पर क्या आप जानते हैं Facebook का CTR 0.04% का है, क्योंकि ज्यादातर यूजर एड ब्लॉक का इस्तेमाल करते हैं |
24. 40% Facebook यूजर वीडियो देखना पसंद करते हैं जबकि यह दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर औसतन 25% है | इसका मतलब की Facebook पर लोग वीडियो एडवर्टाइजमेंट को पसंद करते हैं | और अगर एडवर्टाइजमेंट अच्छी हो तो पर वायरल भी हो जाती है जैसा कि भारत में सैमसंग टीवी की एड पर हुआ ,जो कि काफी वायरल हुई |
25. Facebook का हेड क्वार्टर अमेरिका और कनाडा से बाहर है जोकि पहले Sun Microsystems का कैंपस हुआ करता था | यह Facebook की सब्सिडियरी "Facebook Ireland Limited" है , जो Facebook को भारी भरकम टैक्स से छूट देती है | पर क्या आप जानते हैं Facebook का एशिया में एकमात्र हेड क्वार्टर कहां पर है?? Facebook का चौथा और एशिया का सबसे पहला हेड क्वार्टर भारत के हैदराबाद में है |
दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग सर्विस बनने के बाद Facebook ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किए जिसमें fb.com को 8.5 मिलियन डॉलर , व्हाट्सएप को 19 बिलियन डॉलर, और इंस्टाग्राम को 1 बिलीयन डॉलर और साथ में Facebook के शेयर देकर खरीदना किसी भी कंपनी का द्वारा सबसे बड़ी खरीद है | समय के साथ Facebook ने एडवर्टाइजमेंट मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत किया है , वहीं दूसरी तरफ अपने यूजर का डाटा शेयर करने के लिए Facebook कई बार विवादों में भी रही है | 2004 में शुरू होने वाली सोशल नेटवर्किंग सर्विस Facebook में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं | और हर विवाद के बाद यह अच्छे से उभरती है | Facebook का पिछले वर्ष 2017 की कुल आय 40.65 बिलियन यूएस डॉलर थी | जोकि बीते वर्षों से दुगनी नजर आती है | हम तो बस यही कहेंगे कि Facebook इसी तरह तरक्की करता रहे क्योंकि इसने एडवरटाइजमेंट में एक नया मुकाम हासिल किया है जो थी गूगल के बाद दूसरी सबसे बड़ी एडवरटाइजमेंट और मार्केटिंग कंपनी बन गया है |
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा | इस आर्टिकल को पढ़कर अगर आपकी जानकारी 1% का भी इजाफा हो, तो आप हमारा आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | आप हमारे Facebook Page से भी जुड़ सकते हैं |
यह भी पढ़े - "HTC Dream/T-mobile G1" दुनिया का पहला android phone - WhatYouRemind.in