दोस्तों, क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला एंड्रॉयड फोन (First Android Phone)  किस कंपनी ने बनाया था ? आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इसी के बारे में कुछ बताने वाला हूं | जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आप हम सब के पास जो फोन है, उसमें गूगल का  Android का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है | Android के इस ऑपरेटिंग सिस्टम में काफी कमाल के फीचर दिए जाते हैं |हर साल इसे अपडेट भी किया जाता है | पर Android हमेशा से ऐसा नहीं था | Android का पहला फोन एचटीसी (HTC) कंपनी द्वारा बनाया गया था | और इसे अमेरिका के उस समय के तीसरे बड़े टेलीकॉम कैरियर टी-मोबाइल (T-mobile) के उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया गया था | ऐसा इसलिए क्योंकि AT&T जैसे बड़े टेलीकॉम कैरियर गूगल के Android पर साथ काम नहीं करना चाहते थे |

HTC-Dream-T-mobile-G1-first-android-phone-in-the-world-whatyouremind.html
Android Operating System 

अपने शुरुआती दिनों में Android का मार्केट शेयर भी काफी कम था | इसीलिए उन्हें नए टेलीकॉम कैरियर नहीं मिल रहे थे | पर आज मार्केट में लांच होने वाले 90% से भी ज्यादा फोन Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं | और इस साल की शुरुआत हुई थी वर्ष 2008 में जब गूगल ने अपना पहला Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला फोन लॉन्च किया जिसका नाम था "HTC Dream/T-mobile G1" | आज मैं आपको दुनिया के सबसे पहले Android स्मार्टफोन HTC Dream/T-mobile G1 के बारे में कुछ Interesting facts  बताने वाला हूं | अगर आप इसके बारे में और जानना चाहते हैं तो WhatYouRemind किस आर्टिकल को पूरा पढ़िए |

Unknown Facts about First Android phone in the world - HTC Dream/T-mobile G1 : 

  • 1. क्या आप जानते हैं Android ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने नहीं बनाया जबकि एंड्रॉयड आईएनसी (Android.inc) नाम की कंपनी ने बनाया था | Android एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह गूगल द्वारा 2005 में खरीदा गया था | गूगल ने Android ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर काम करना तब शुरू किया था , जब मार्केट में एप्पल का बोलबाला था | एप्पल फोन मार्केट में टॉप पर था | ऐसे में Android ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था |

  • 2. ओपन सोर्स होने की वजह से Android पर पहले से ही एक अच्छी कम्युनिटी काम कर रही थी | इस वजह से एंड्राइड के लिए  एप्लीकेशन डेवलपर  पर मौजूद थे | और यही कारण है कि धीरे-धीरे एंड्राइड मार्केट लीडर बन गया |

  • 3. दुनिया का पहला Android phone एचटीसी कंपनी द्वारा 20th October 2008, में लॉन्च किया गया | एचटीसी ड्रीम (HTC Dream) नाम का यह फोन टी-मोबाइल जी1 के नाम से भी जाना जाता है | यह अमेरिका के साथ साथ यूरोप के देशों की में लांच हुआ |
    HTC-Dream-T-mobile-G1-first-android-phone-in-the-world-whatyouremind.html
    Source: Wikipedia Commons


  • 4. क्या आप जानते हैं कोई भी फोन बनाने से पहले उसका एक प्रोटोटाइप बनाया जाता है | HTC Dream/T-mobile G1  के लिए भी एक प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया गया था जो दिखने में बिल्कुल ब्लैकबेरी जैसा ही था | और इसका कोड नेम दिया गया था "sooner" | यह एक टचस्क्रीन डिवाइस नहीं था |

  • 5. Android के हर फोन आईफोन से इंस्पायर्ड क्यों होते हैं? क्या आप को नहीं लगता किAndroid Phone आईफोन से मिलते जुलते ही होते हैं, फिर चाहे वो डिजाइन हो या सॉफ्टवेयर फीचर्स | जब 2007 में जब एप्पल ने आईफोन लॉन्च किया , तो फोन मार्केट में बहुत खलबली मचा दी थी | यही कारण था कि गूगल की जो टीम Android पर काम कर रही थी, उन्हें फोन को आईफोन से कंप्लीट करने के लिए कहा गया था | और दुनिया का सबसे पहला Android स्मार्टफोन ब्लैकबेरी फोन की तरह ना होकर, एक आईफोन जैसा था "Touchscreen" |

  • 6. अक्टूबर 2008 में जब HTC Dream को लॉन्च किया, इसमें एंड्रॉयड 1.0 पर चलता था | बाद में Android 1. 6 , जिस हम Donut के नाम से भी जानते हैं , एंड्रॉयड वर्जन दिया गया था | इसमें 192 एमबी RAM, 256 एमबी ROM दी गई थी | Qualcomm का ARM11 प्रोसेसर दिया गया था और 1150 एमएएच का बैटरी थी |

  • 7. HTC Dream में आपको गूगल की सर्विस देखने को मिलती थी जैसे कि जीमेल , गूगल मैप्स , गूगल सर्च , गूगल टॉक और यूट्यूब | और भी कई आप को सपोर्ट करता था जिसमें की कैलेंडर , कांटेक्ट और अलार्म होते थे |

  • 8. HTC Dream में गूगल के बाकी सभी एप से इसका तालमेल में कुछ सही बैठ रहा था, और इसका नोटिफिकेशन वाला फीचर लोगों के बीच काफी सराहना बटोर रहा था | यही कारण है कि गूगल हर साल अपने नोटिफिकेशन और एप इंटीग्रेशन को अच्छा करता रहता है |

  • 9. HTC Dream पुश नोटिफिकेशन के साथ और भी कई कमाल के फीचर दिए गए थे | जैसे कि कॉपी पेस्ट फंक्शनैलिटी , नोटिफिकेशन सेंटर, होमस्क्रीन विद  विडगेट्स (Widgets)  , कस्टम वॉलपेपर , मल्टीटास्किंग , शेयर आइटम बिटवीन एप्स ,  वॉइस सर्च  , ओटीए अपडेट (OTA update) | 


  • 10. कुछ और भी कमाल के फीचर  को  HTC Dream में बाद में अपडेट द्वारा ऐड किया गया | Android 1.6 अपडेट में थर्ड पार्टी कीबोर्ड का ऑप्शन भी दिया गया | इससे पहले आपको HTC Dream में लिखने के लिए क्वर्टी (Qwerty)  कीपैड का प्रयोग करना पड़ता था | थर्ड पार्टी कीबोर्ड सपोर्ट के साथ एक ऐसा फीचर ऐड किया गया |  जिसे आज भी हम सराहते  हैं "प्रिडिक्टिव टाइपिंग"  | टाइप किए गए अक्षरों को गूगल पहले ही पहचान लेता है , और उनके स्पेलिंग सही कर देता है | यह फीचर HTC Dream  एंड्रॉयड 1.6 में ही पहली बार दिया गया था |


HTC Dream  को Android Phone के इतिहास की एक शुरुआत माना जा सकता है | क्योंकि इस फोन के आने के बाद ही एंड्रॉयड और गूगल की मंशा जाहिर हुई | आज गूगल Android ऑपरेटिंग सिस्टम को जिस मुकाम पर ले गया है, उसमें HTC Dream  ने एक अहम भूमिका निभाई है | आज से ठीक 10 साल पहले 2008 में जब गूगल ने इसे लांच किया था तो गूगल एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम के तरफ लोगों का ध्यान डालने की कोशिश कर रहा था | और वह इसमें कामयाब भी हुआ | आज गूगल ने एप्पल को पछाड़कर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में Android का वर्चस्व कायम किया है | और यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है | HTC Dream  तो एक शुरुआत भर था | 


अगर आपके आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें | आप किस टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं उसे नीचे कमेंट में लिखें | अगला आर्टिकल उसी टॉपिक पर हो |





About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook