अगर आप अपने facebook page पर visitors की संख्या बढ़ाना चाहते हैं? आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है | इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर आप 5 facebook marketing tips के बारे में hindi हिंदी में जान पाएंगे |
हम सभी जानते हैं कि facebook Marketing blogऔर website पर traffic लाने के लिए कितना जरूरी है | इसीलिए हम अपने हर पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करना नहीं भूलते | पर क्या आप जानते हैं फेसबुक अपने Alogorithm में समय-समय पर बदलाव कर रहा है, जिससे facebook page पर engagement और likes कम हो रहे हैं |
![]() |
Facebook marketing tips in hindi |
5 facebook marketing tips से अपने facebook page पर visitors की संख्या बढ़ाए |
Post Daily on Facebook:
जैसा कि आप जानते हैं वर्ष 2018 में facebook में अपने गाइडलाइन में कुछ बदलाव किए हैं जिससे की facebook pages को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जा रही | फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म को अधिक सोशल बनाने की तरह ध्यान दे रहा है |
इसलिए फेसबुक नहीं अपने प्लेटफार्म पर किसी व्यक्ति द्वारा किए गए पोस्ट को फेसबुक होम पेज या feed मैं अधिक दिखाएं जाने पर छोड़ दिया | इस अपडेट से फेसबुक पर facebook page की engagement गिर गई | जिससे कि facebook pages पर आने वाले visitors की संख्या में भारी कमी आई |
अगर आप के पास भी कोई facebook page है, आप भी यह चाहते हैं कि पेज पर अपलोड की गई पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके, facebook page पर दिन में दो से तीन बार ही post को पब्लिश करें |
Post भले ही कम अपलोड किए जा रहे हो, आप पोस्ट की क्वालिटी को कम ना करें | आप अच्छे इमेजेस का इस्तेमाल करें | जो देखने में काफी आकर्षक लगे | आप इसके लिए कैनवा का प्रयोग भी कर सकते हैं |
इसलिए फेसबुक नहीं अपने प्लेटफार्म पर किसी व्यक्ति द्वारा किए गए पोस्ट को फेसबुक होम पेज या feed मैं अधिक दिखाएं जाने पर छोड़ दिया | इस अपडेट से फेसबुक पर facebook page की engagement गिर गई | जिससे कि facebook pages पर आने वाले visitors की संख्या में भारी कमी आई |
अगर आप के पास भी कोई facebook page है, आप भी यह चाहते हैं कि पेज पर अपलोड की गई पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके, facebook page पर दिन में दो से तीन बार ही post को पब्लिश करें |
Post भले ही कम अपलोड किए जा रहे हो, आप पोस्ट की क्वालिटी को कम ना करें | आप अच्छे इमेजेस का इस्तेमाल करें | जो देखने में काफी आकर्षक लगे | आप इसके लिए कैनवा का प्रयोग भी कर सकते हैं |
Facebook Insight का प्रयोग :
Facebook Insight बारे में आपने सुना ही होगा | यह Facebook द्वारा दिया जाने वाला एक शानदार टूल है | Facebook Insight की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके facebook page पर आने वाले विजिटर की संख्या कितनी है | यह कुछ खास तरह की जानकारी भी आपको देता है, जैसे कि
![]() |
Source : Neil patel.com |
- Facebook page पर आने वाले विजिटर कहां से आए हैं | मतलब की फेसबुक विजिटर की location Facebook Insight से आसानी से मिल जाती है |
- Page पर आने वाले विजिटर में मेल है या फीमेल इसका पता भी Facebook Insight से आसानी से लगाया जा सकता है |
- Facebook post दिन के किस समय अधिक बार देखा गया, इसकी जानकारी भी हमें Facebook Insight से मिल जाती है |
- Facebook post कितने लोगों ने शेयर किया यह जानकारी भी हमें Facebook Insight देता है |
Post एक साथ न करें :
अपने facebook page की इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए 3 सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप कुछ समय छोड़कर पोस्ट पब्लिश करें | अगर आप हर समय 1 घंटे में दो तीन बार अपने फेसबुक पेज पर कोई पोस्ट पब्लिश कर देंगे, तो फिर फेसबुक से आसानी से पढ़ लेगा | आपकी पोस्ट को इतना वैल्यू नहीं दिया जाएगा |
अगर आप 2-3 घंटे का समय देखकर अपने पोस्ट पब्लिश करेंगे, तो यह ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा | और आपके पोस्ट पर ज्यादा लाइक होंगे |
क्वालिटी पर ध्यान देंगे तो facebook post तो फेसबुक और ऑडियंस द्वारा ज्यादा से ज्यादा शेयर किया जाएगा |
पोस्ट पब्लिश करने समय आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि आप हर दिन अपने फेसबुक पेज पर एक्टिव रहे | आपको हर दिन अपने फेसबुक पेज पर कुछ ना कुछ शेयर करना पड़ेगा |
इससे आपके फेसबुक पेज की तरफ ऑडियंस आकर्षित होंगे | और आपके फेसबुक पेज पर विजिटर की संख्या भी बढ़ेगी क्योंकि मैं ज्यादा लोगों तक पहुंच रहा है |
Demographic पर ध्यान दे :
Demographic फेसबुक की ही देन है, कि आपके facebook page पर आने वाले लोगों के बारे में एक अच्छी information आपको देती है | यह information आपके लोकेशन, देश, शहर और भाषा के बारे में होती है |
इससे आपको यह आसानी से पता लग जाएगा कि आपके facebook page पर आने वाले लोग कहां रहते हैं और वह कौन सी भाषा का प्रयोग करते हैं | अगर आप भी उस भाषा में अपनी पोस्ट लिखेंगे, तो उस पर होने वाले लाइक की संख्या बढ़ जाएगी |
Facebook Demographic कोई भी बताता है कि आपके पोस्ट पर कितने click हुए हैं , दिन के किस समय आपकी पोस्ट को सबसे ज्यादा बार देखा गया, और यह कितनी बार share हुआ है |
Additional Facebook marketing tips (Bonus):
Facebook पर आप और भी ज्यादा लोगों से जुड़ सकते हैं, इसके लिए आपको इस खास तरीके का इस्तेमाल करना होगा |
आप अपने पेज पर और ज्यादा लोगों को ला सकते हैं, QR code की मदद से | आप अपने फेसबुक पेज में जाकर उसका एक QR कोड जनरेट कर सकते हैं |
फेसबुक पेज में QR code आसानी से मिल जाता है, इसके आपको अपने फेसबुक पेज में जाकर publishing tools में जाना होगा | वहां आपको QR code का ऑप्शन नीचे मिल जाएगा |
आप इस QR code को किसी भी फोन कैमरे से स्कैन करके सीधा अपने फेसबुक पेज पर बहुत सकते हैं | इस कोड को लोगों से शेयर करके आप उन्हें भी अपने पेज पर लेकर आ सकते हैं, पेज को लाइक करवा सकते हैं |
Conclusion:
जैसा कि आप जान ही गए होंगे कि किस तरह से आप अपने फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को ला सकते हैं और अधिक लाइक और शेयर प्राप्त कर सकते हैं |
पर आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक या 2 दिन करके आपके फेसबुक पेज पर विजिटर नहीं आएंगे | आपको इसे 30 दिनों के लिए करना चाहिए | और फिर आप जैसा चाहते हैं वैसा रिजल्ट आपको मिल जाएगा |
अगर आप फेसबुक के बारे में और जानकारी जानना चाहते हैं तो आप यह जरूर पढ़िए " facebook बारे में 10 बातें आपको यह कोई नहीं बताएगा |"
अगर आप के और भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं | आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके इस जानकारी को आगे तक पहुंचा सकते हैं |
यह भी पढ़े :