Amazon भी इसे अपने Alexa और Amazon Market Store में इस्तेमाल कर रहा है | WhatYouRemind भी आपको आज Artificial intelligence के बारे में कुछ विशेष जानकारी दे रहा है | आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ के इसके बारे में अच्छे से जान सकते है |
What is Artificial intelligence in hindi
![]() |
Artificial Intelligence in hindi |
क्या आप जानते हैं की वीडियो गेम में भी Artificial Intelligence की एक तकनीक को इस्तेमाल किया जाता है, जिसका नाम है एक्सपर्ट सिस्टम | यह तकनीक मनुष्य के व्यवहार को नकल कर सकती है | इस तकनीक के आधार पर मशीन किसी भी इंसान के व्यवहार या हाव भाव की नकल करने में सक्षम हो जाती हैं |
Project on Artificial intelligence:
Artificial Intelligence के सिद्धांतों को इस्तेमाल करके खुद से चलने वाली कार को बनाया जा रहा है यह योजना दो-तीन सालों में पुरी होने वाली है | Google और Uber मिलकर अपने आप चलने वाली कार बनाने की तैयारी कर रहे हैं | इसे 2019 के अंत तक पूरा कर लेने की संभावनाएं हैं | देखा जाए तो यह कारें जीपीएस और इंटरनेट से जुड़ी होंगी, और बिना ड्राइवर के इस्तेमाल में लाई जाएंगी |जैसा कि आप जानते हैं Artificial Intelligence को इस्तेमाल करके बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां अपनी ओर से दी जाने वाली सर्विस इसको सुधारना चाहती है | और यही कारण है कि फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स ने भी इसे अपने प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है |
वह Artificial intelligence की इस तकनीक को कस्टमर एक्सपीरियंस सुधारने के लिए, फेक अकाउंट को डिलीट करने के लिए, और विज्ञापनों को ज्यादा से ज्यादा यूजेस तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं |
अगर ऐसे में गूगल का नाम ना लिया जाए तो गलत होगा | क्या आपने सर्च इंजन पर कभी कुछ की वर्ड टाइप करके देखा है, खुद से पूरे हो जाने वाले कीवर्ड और नीचे आने वाले ऑप्शन Artificial Intelligence को ही इस्तेमाल करके तैयार किया गया है |
जिसमें की यूजर द्वारा की गई गतिविधियों और खोजी गई चीजों पर खास नजर रखी जाती है | इससे फायदा यह होता है कि गूगल आपके बारे में यह जान जाता है कि आप क्या ढूंढ रहे हैं |
क्या आप जानते हैं कि Artificial Intelligence को सबसे पहली बार इस्तेमाल में कब लाया गया था? तो इसे इस्तेमाल में लाने वाली कंपनी का नाम IBM है, जिसने Watson नाम का सुपर कंप्यूटर बनाया था |
इस कंप्यूटर की खासियत यह थी कि यह आम भाषा में दी जाने वाली प्रश्नों को भी समझ सकता था, और उसके मुताबिक सही जवाब लोगों को दे सकता था | जो कि अब गूगल भी अपने Google Voice Assistant के साथ कर रहा है |
जिसकी शुरुआत 2018 में ही हो गई थी, जब सैमसंग में BIXBY, ऐमेज़ॉन ने ALEXA, और माइक्रोसॉफ्ट ने अपना Cortana डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट को अपने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ बेचना शुरू किया था |
Conclusion:
WhatYouRemind.in का एक मात्र लक्ष्य है हिंदी पाठकों के लिए सरल, व्यवस्थित और सही जानकारी मुहैया कराना | ब्लॉग को जीवित रखने और हमारे इस सफर में हमारा साथ देने के लिए "डोनेशन" दे | डोनेशन लिंक निचे है | 🙏
WhatYouRemind पर पब्लिश जानकारी सीधा INBOX में पाए |
👇