आपने ब्लॉग(BLOG) शब्द के बारे में सुना होगा | क्या आप जानते है ब्लॉग क्या है? क्या आप ये जानते है Blogging क्या है ? बहुत से लोग आज कल ब्लॉग्गिंग करते है | और ये लोगो की ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा बनते जा रहा है | 

ऐसा होना भी चाहिए | क्युकी INTERNET आज हर घर तक्क पहुंच रहा है | बहुत से लोग ये नहीं जानते की इंटरनेट के पहुंचने से बहुत से काम बन रहे है | लोग अब ऑनलाइन पढ़ सिख सकते है | बिल भर सकते है | और ज़रूरत की हर चीज इंटरनेट के आने से ही मुमकिन हुई है |

what-is-a-blog
what is blog in hindi
ऐसे में Blogging भी तेज़ी से हर घर में पैर जमा रहा है | मुझ जैसी बहुत से लोग Blogging में करियर बनाने की ओर बढ़ रहे है | WhatYouRemind मेरा ही ब्लॉग है | आप इसे ज़रूर देखिएगा | मैं अपनी तरफ से एक कोशिस कर रहा हूँ आप लोगो तक पहुंचने का | 

आप भी blogging  में Career  बना सकते है | इसके लिए आपको Blogging से जुड़े हुए कुछ basic सीखने होंगे | आज इस आर्टिकल में मैं आपको What is a blog in hindi में बताऊंगा | आप इस आर्टि कल कोपूरा पढ़ेंगे तोह आप ब्लॉग के बारे में एक अच्छी जानकारी हासिल करेंगे | 

What is a blog in hindi आर्टिकल में क्या कुछ होगा ? इसकी जानकारी कुछ इस तरह है | 

  • What is a blog ?
  • What is Definition of blog?
  • What is types or niche of blog ?
  • What is benefits of blog in hindi ?
  • What is difference between blog and website?
  • Who is blogger in hindi?


What is a blog in hindi?

what-is-a-blog
What is a blog-WhatYouRemind
Blog के बारे में बहुत से लोगों ने सुना होगा | पर ऐसे कम लोग हैं , जो यह जानते हैं कि blog पढ़ना या लिखना उनकी जिंदगी में कैसे बदलाव ला सकता है |


Blog 1 ऑनलाइन डायरी हो सकती है , जिसमें text, audios, videos, gifs, या infographics की मदद से किसी भी जानकारी को साझा किया गया हो |  यह जानकारी किसी भी काम में इस्तेमाल की जा सकती है , यह इस बात पर निर्भर करता है कि ब्लॉग किस टॉपिक पर बना है |

Blog में सांझा की जाने वाली जानकारी इंटरनेट पर वेबसाइट के रूप में ढूंढी जा सकती है | इस जानकारी को पब्लिक या फिर प्राइवेट एक्सेस दे सकते हैं | यह ब्लॉग के मालिक के बस में होता है कि वह जानकारी को पब्लिक करना चाहता है या नहीं |

Blog में लिखी गयी जानकारी दूसरी websites से पढ़ कर उसे अपनी तरीके में तब्दील करके भी पोस्ट करी जा सकती है | पर आपको दूसरो के काम का क्रेडिट उनको देना होता है | ये ज़रूरी है की आप जानकारी का सोर्स ज़रूर दे | ये क्रेडिट लिंक के रूप में हो सकता है | लिंक के मेरा मतलब Hyperlinks से है , जो Dofollow और nofollow के रूप में होता है | ये websites के रैंक में एक अहम् भूमिका निभाते है | 

ब्लॉग किसी भी भाषा में हो सकता है | भाषा का इस्तेमाल एक जैसा ही होने चाहिए | इससे रीडर और सर्च इंजन दोनों को फ़ायदा होता है | ब्लॉग एक niche में बहाना अहम है |  

What is definition of blog in hindi?

अगर मूल रूप से देखा जाए तो blog का definition होता है जोकि डिक्शनरी में मौजूद है |
what-is-definition-of-blog
Definition of a blog

पर blog यहां तक ही सीमित नहीं है | आप blog को इंटरनेट पर मौजूद लिंक से खोज सकते हैं या फिर आप इसे सर्च इंजन जैसे गूगल , या सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , टि्वटर से भी खोज सकते हैं | blog वेब पेजों का एक समूह होता है , जहां पर जानकारी को reverse chronological order में लिखा जाता है |

ब्लॉग नियमित रूप से अपडेट होता है | यही कारण है की वहां पर आपको नयी जानकारी मिलती है | न्यूज़ वेबसाइट - ब्लॉग का एक जीता जगता उदाहरण है | 

What is types of blog in hindi?

what-is-types-or-niche-of-blog
what is types of blog

देखा जाए तो blog के बहुत से types होते हैं | इसके types को niche में बांटा गया है |

Blog niche ब्लॉग के बारे में यह बताता है, कि वह किस टॉपिक पर बना है | इससे ब्लॉग पर आने वाले विजिटर या रीडर यह जान सकते हैं कि इस ब्लॉग में किस तरह की जानकारी को साझा किया गया है |

Blog niche मैं काफी कुछ टॉपिक को कवर किया जा सकता है | पर आमतौर पर इस में इस तरह के ब्लॉग ही आते हैं | 
  • Personal blogs
  • Business blogs
  • News blogs
  • Parenting blogs
  • Finance blogs
  • Movies blogs
  • Music blogs
  • Lifestyle blogs
  • Travel blogs
  • Food blogs
  • Fashion blogs
  • Technical blogs

आप चाहे तो किसी भी Blog niche में अपना ब्लॉग बना सकते है | ये इस बात पर निर्भर करता है की आप का passion और interest किस विषय में है |

ध्यान दे - किसी एक टॉपिक पर लिखी गयी जानकारी के गूगल सर्च इंजन में रैंक करने की संभावना ज्यादा होती है | ब्लॉग को एक टॉपिक या niche में बनाना सही होता है | ये ब्लॉग पर आने वाले visitors के लिए अच्छा  है , जिससे वे ये जान सके की ब्लॉग के बाकि वेब पेज को भी पढ़ेंगे और पूरी जानकारी लेंगे |

What is benefits of blog in hindi?


what-is-benefits-of-blog-in-hindi
What is benefits of blog 

  • ब्लॉग लिखने से आप खुद को और अच्छे से दूसरों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं | ब्लॉग 1 माध्यम है जहां पर अपने विचारों को  दूसरों के साथ लिखकर सांझा किया जा सकता है |
  • ब्लॉग लिखने से आपके Writing skills   मैं भी सुधार आएगा |
  • ब्लॉग लिखने से आप दोस्तों को,  फैमिली को और आप से जुड़े लोगों को एक माध्यम दे सकते हैं जहां पर वह आकर कुछ नया सीख सकें |   देखा जाए तो मेरा भी blogs लिखने का भी यही कारण है |
  • अगर आप एक अच्छे लेखक बनना चाहते हैं,  और अपनी खुद की किताब लिखना चाहते हैं |   फिर blogs लिखना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है |
  • ब्लॉग लिखने से आपको अपने काम  या business के बारे में लोगों द्वारा feedbacks  जल्दी मिलेगा | जिससे आप समय पर अपने काम में सुधार कर सकते हैं |  
  • आप अपने बिजनेस के लिए clients  आसानी से ढूंढ सकते हैं |  बस आपको blogs  लिखने होते हैं जिससे आप अपने ग्राहकों से आसानी से जुड़ सकें |
  • अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं?   फिर भी ब्लॉग आपकी इसमें मदद कर सकता है |  जिसमें आप अपने अनुभवों को लोगों से साझा करके उन्हें अपने business से जोड़ सकते हैं |
  • आप खुद को किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट के तौर पर स्थापित कर सकते हैं |  अगर आप अपनी अनुभव को blog के माध्यम से  सांझा करने में सफल रहे |
  • आप अपने जैसे ही interest  रखने वाले लोगों के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं |  और  एक बड़ा नेटवर्क बना सकते हैं |  जोकि community  तौर पर आपके लिए काम करेगा |
  • blog  लिखने से आप technical skills  करते हैं |  जैसा कि आप SEO  जैसी मार्केटिंग स्किल्स सीख सकते हैं जो कि आपको भविष्य में काम आएंगी |
  • अपना सामान भी blog के माध्यम से आसानी से भेज सकते हैं |  जब आप ऐसे कस्टमर को जोड़ लेंगे जो आपका सामान लेने के इच्छुक हो |
  • जैसा कि आप जानते हैं कि आप के काम से ही आपकी पहचान होती है |  अगर आप अपने अनुभवों को साझा करने में सफल रहे हैं तो blog आपको  1 पहचान दिला सकता है |  आप खुद की ऑनलाइन पहचान बना सकते हैं,  और कुछ ऐसे लोगों से भी जुड़ सकते हैं जो अपनी फील्ड में काफी नाम कमा चुके हैं |
  • blog आपकी कमाई का एक अच्छा जरिया बन सकता है |  खुद के लिए passive income  बना सकते हैं |

Blog लिखने के और भी ज्यादा benefits  है | जैसा की आप एक ऑनलाइन डायरी बना सकते है, जहा आप एक रिकॉर्ड कर सके की आप ने अब तक क्या सीखा है |  मौजूदा दौर में ब्लॉग सबसे पॉपुलर करियर ऑप्शन के रूप में उभर रहा है | 

Google adsense जैसे monetization programs ने आपको ब्लॉग लिखने का एक अच्छा विकलप दे रहे है | जहा आपको कुछ guidelines  का पालन करके एक अच्छी आमदनी हो जाती है | 


What is difference between blog and website?

  • Blog को एक लिस्टिंग के आधार पर  देखा जाता है | वहीं website  कुछ चुनिंदा web pages का समूह होता है |
  • Blog   मैं समय के साथ बदलाव किए जा सकते हैं |  वही वेबसाइट को Static  समझा जाता है ,  जहां पर बदलाव करने के लिए आपको developers  की मदद लेनी पड़ती है |
  • Blogs  में पोस्ट लिखे जाते हैं,  जो तारीख, दिन और समय के अनुसार प्रकाशित किये जाते हैं। वही वेबसाइट मैं वेब पेजों की संख्या ज्यादा होती है,  जिसमें  वेबसाइट के बारे में जानकारी लिखी होती है , कि सर्च इंजन उसे  आसानी से पढ़ सकें |
  • ब्लॉग में कमेंट सेक्शन दिया जाता है जहां पर विजिटर जानकारी को पढ़ के अपना फीडबैक लिख सकें, वेबसाइट में इस तरह का कोई भी ऑप्शन मौजूद नहीं होता क्योंकि वह बिजनेस और प्रोडक्ट से जुड़ी होती है जहां पर कस्टमर हासिल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाता है, और उन्हें कमेंट की बजाय ईमेल के लिए पूछा जाता है |
  • Blogs में लिखे पोस्ट को आप category, authors और tags की मदद से आसानी से ढूंढ सकते हैं,  वहीं websites में इस तरह की कोई चीज नहीं होती |
  • ब्लॉग में rss feed की सुविधा दी जाती है, जिससे कि विजिटर ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सके | और नियमित तौर पर upload होने वाली जानकारी को पढ़ सकें | Websites मैं इस तरह की कोई सुविधा मौजूद नहीं होती |

Who is blogger in hindi?

who-is-blogger
who is blogger

अगर आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा है की Blogger कौन होते है ? तो जवाब है - कोई भी | ब्लॉगर बनने के लिए कोई course  नहीं करना होता | जो भी इंसान जिसमे लिखने का हुनर है | वह ब्लॉगर बन सकता है | आप भी | 

  • अगर आप कोई जानकारी को नियमित तौर पर पोस्ट कर सकते है | तो आप Blogger बन सकते है | 
  • अगर आप अपने अनुभवों को लोगो के साथ साँझा कर सकते है तो आप Blogger बन सकते है | 
  • अगर आपने कुछ सीखा है , तो आप दूसरे लोगों को सिखाने  के लिए ब्लॉगर बन सकते है | 
  • अगर आप किसी एक फील्ड में जानकारी रखते है |  जैसे की मार्केटिंग, बागबानी, रिपेरिंग या अन्य , तो आप blogger  बन सकते है | 

Blogger कोई भी बन सकता है | Blogging करने के लिए सिर्फ एक ब्लॉग बनाने की ज़रूरत होती है | उसके लिए आपको domain और hosting लेनी होती है | आप चाहे तो Free Blogging platform का भी इस्तेमाल कर सकते है | 
Blogger.com और wordpress.com दो अच्छे Free Blogging platforms है जो आप यूज़ कर सकते है | इसके बारे में भी जानकारी मैं आगे इस ब्लॉग WhatYouRemind में पोस्ट करूंगा | आप साइड में Bell notification से subscribe कर सकते है | 


Conclusion:

जैसा की इस आर्टिकल से आप समझ ही गए होंगे की blog kya hai?  blogging से जुड़े किसी भी सवाल का ही जवाब देने के लिए मैंने ये ब्लॉग-वेबसाइट बनाई है | आप यहाँ Blogging के बारे में पूरी जानकारी पाएंगे | ये यूट्यूब वीडियो की तरह फटाफट नहीं है | अगर आप कुछ सीखना चाहते है तो आपको इसे अपना कीमती समय देना ही होगा | 

मैं आपको Blogging से जुड़ी हर एक चीज को बारीकी से बताऊंगा वह भी Hindi में | तो आप याद से subscribe कर लें | इसे शेयर करके आप मेरी मेहनत को सफल बना सकते है | अपने दोस्तों, और परिवार के साथ आप ज़रूर शेयर करे | 

Sharing is caring ! 







About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook