Keyword research tool free online: अगर आप एक नए ब्लॉगर या यूट्यूबर हैं, तो आपको भी अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिए कीवर्ड ढूंढने में परेशानी हुई होगी | मार्केट में बहुत से कीवर्ड टूल दिए जाते हैं | इनकी कीवर्ड टूल की सबसे खास बात यह होती है कि आपको आर्टिकल लिखने के लिए नए आईडियाज देते हैं, जिसमें अनगिनत संख्या में कीवर्ड या उसे जुड़े हुए कीवर्ड फ्रेज आते हैं | इन्हें आप अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करके आर्टिकल को गूगल, याहू या बिंग जैसे सर्च इंजन में रह करवा सकते हैं | 

free-keyword-research-tool
Ubersuggest in Hindi 

पर इनकी कीवर्ड टूल की सबसे बड़ी कमी ये होती है की इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको खरीदना पड़ता है | कीवर्ड टूल जैसे की ahref , semrush और kwfinder कीवर्ड और बैकलिंक ढूंढने में तो अच्छे हैं , परिणी इस्तेमाल करने के लिए एक भारी कीमत चुकानी पड़ती है | जो कि नए ब्लॉगर के लिए काफी ज्यादा होती है | 

पर आज मैं आपको एक ऐसे कीवर्ड रिसर्च  टूल  के बारे में बताऊंगा,  जो कि बिल्कुल ही फ्री है |  इसका नाम है "Ubersuggest" |  इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है | 

इस की सबसे खास बात यह है कि  जिन कीवर्ड टूल में  दिए जाने वाले बैकलिंक , डोमेन स्कोर , सर्च वॉल्यूम जैसे फीचर को इस्तेमाल करने के लिए उन्हें खरीदना पड़ता है,  वे सभी फीचर ubersuggest  फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं | 

आज मैं आपको इसके कुछ कमाल के फीचर्स के बारे में बताऊंगा ,  जोकि आपकी ब्लॉगिंग या यूट्यूब करियर में मदद करेगी | Ubersuggest  में  नए कीवर्ड ढूंढने और कीवर्ड पर कम्पटीशन कितना है, ये आसानी से पता लगाया जा सकता है | इस Free Keyword Research Tool में  दिए जाने वाले फीचर्स की गिनती काफी ज्यादा है, जिसे मैं अपने  आर्टिकल में विस्तार से बताने की कोशिश करूंगा | 



Ubersuggest tutorial in Hindi - keyword research tool free online:

Ubersuggest टूल को इस्तेमाल करने के कुछ खास फायदे है | आपको इसमें बेहद अच्छे फीचर मिलेंगे वो भी बिना कुछ पैसे दिए | बात करते है इसमें  दिए free फीचर्स की | 


* Keyword Overview
  • Search Volume
  • Keyword Difficulty
  • Paid Difficulty
  • CPC

* Keyword Ideas
  • Suggestion keywords
  • Relates keywords
  • Filter keywords
  • Export to CSV files
* Google SERP ranking
  • Top 100 websites
  • Estimated Visits
  • Social shares
  • Domain Authority (DA)
* Traffic Analyzer ( Competitors Website details)
  • Domain Overview
  • Organic Traffic
  • Organic keywords
  • Domain Authority (DA)
  • Referring Domains
  • Top Pages of Website
  • Top keywords of website


ऊपर दिए गए सरे फीचर्स आपको Ubersuggest में फ्री में मिलते है | इस आर्टिकल में मई आपको इसके बारे में डिटेल में बताऊंगा की किस तरह इन सभी फीचर्स को आपने कीवर्ड्स  को ढूंढने में इस्तेमाल करना है | 

इसका Ubersuggest Tutorials भी मैंने आपको दिया है , आप इसे पूरी तरह सिख सकते है | इसके लिए आपको मेरे YouTube Channel पर विजिट करना होगा | मई आपके लिए पूरी मेहनत कर रहा हु की आप कुछ अच्छा सीख सकें जो आपको आपके ब्लॉगिंग और यूट्यूब करियर में मदद करे |




Keyword Overview:


जैसे की नाम से ही पता लग  है की इसमें आपको सर्च किये गए कीवर्ड का एक डेमो मिलेगा | इसमें  आपको कीवर्ड के बारे में डिटेल में जानकारी दी गयी होगी जैसे की उस कीवर्ड पर कितना सर्च ट्रैफिक आ रहा है | ये ट्रैफिक प्रति माह पर आधारित होता है | 
keyword research tool free online
Source:  Neil Patel's  Ubersuggest


ऐसा नहीं है कि कीवर्ड ओवरव्यू  सिरफ सर्च वॉल्यूम तक ही सीमित है,  यह आपको और भी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि SEO  और Paid Difficulty  के बारे में भी बताता है | 

अगर आप एक ब्लॉगर हैं  या यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं,  तो आपको कीवर्ड की जरूरत होती है |  यह कीवर्ड  आपकी ब्लॉग, वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने प्रस्तुत करती है | 

सही कीवर्ड का इस्तेमाल करने से आपको सर्च इंजन में visibility  मिलती है |  और आप की reach  को बढ़ाती है |  यह आपको ज्यादा से ज्यादा बिजनेस बढ़ाने में आप की मदद करेगी |  इसीलिए  आपको इनके बारे में पता होना चाहिए | 

CPC का मतलब Cost per Click  होता है |  अगर आप अपनी वेबसाइट पर गूगल के ads लगाते हैं,  या फिर आप अपनी वेबसाइट का विज्ञापन गूगल के माध्यम से करते हैं,  तो आप CPC  शब्द से वाकिफ होंगे | 

अगर आप अपनी वेबसाइट पर गूगल के विज्ञापन लगाते हैं,  तो आपके विज्ञापन पर होने वाले क्लिक की वजह से जो रकम आपको मिलेगी  वह CPC होती है |   शुरुआती ब्लॉगर के लिए यह 0.10- 0.01  तक होती है |  ऐसा भी हो सकता है कि आपको CPC   ज्यादा मिले |  पर उसके लिए ब्लॉक  या वेबसाइट को थोड़ा पुराना होने की जरूरत है, जिस पर अच्छा खासा ट्रेफिक आता हो | 

Keyword Ideas

Ubersuggest  पर की वर्ड सर्च करने के  दो तरीके हैं ,  जिसे आप Keywords Idea  मैं जाकर देख सकते हैं | 

  • Suggestions:   अगर बात करें ubersuggest की तो कीवर्ड सर्च करने के बाद  आपको स्क्रीन पर कुछ इस तरीके से नजर आएगा |  आप जो भी केवल सर्च करेंगे, उन से जुड़े हुए कुछ और कीवर्ड आपको देखने को मिलेंगे |  आप इस फोटो में देख सकते हैं | 
    keyword research tool free online
    Ubersuggest keyword Ideas- Suggestions
  • Related: Related  कीवर्ड वह होते हैं,   जो आपके सर्च किए गए कीवर्ड से नहीं मिलते,  पर आपके सर्च किए गए टॉपिक से जरूर  मिलते जुलते होते हैं |  आप इन्हें अपनी सुविधा  के अनुसार फिल्टर भी कर सकते हैं |  जिस का ऑप्शन ऊपर दिया गया है जो कि इस स्क्रीनशॉट में आपको दिखाई देगा |
    keyword research tool free online




Google SERP ranking

SERP मतलब सर्च  इंजन रैंकिंग पेज होता है | जो भी आप query लिखते है , या कीवर्ड सर्च करते है , गूगल उसका रिजल्ट देता है | इन रिजल्ट कोई ही serp बोलते है | गूगल या बिंग जैसे सर्च इंजन के पहले पेज में रैंक करने पर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आने लगता है | 
keyword research tool free online
Ubersuggest Google SERP Ranking


Ubersuggest में सरप  रैंकिंग भी पता लग जाती है | Top 100 पेज की | एक query या keyword  पर कोनसी 100 वेबसाइट रैंक कर रही है ये पता लगाने में काफी टाइम लगता है | और तो और बाकी के tools आपसे पैसे लेते है | पर  Ubersuggest में हमे एक पेज में ही पता लग जाता है | इस स्क्रीन शॉट में देखिये | 

अगर आप इसके बारे में डिटेल में जाना चाहते है तो - ये वीडियो आपके लिए है | 


Traffic Analyzer ( Competitors Website details)


जैसा की आप जानते है भारत में ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काफी तेज़ कम्पटीशन बढ़ रहा है | जिओ ले आ जाने से | ऐसे में आप भी ब्लोगेर बनना चाहे तो आप मेरी किताब जो की शुरूआती बब्लॉगर के लिए काफी अच्छी है उसे खरीद सकते है | किताब का लिंक ये है - https://imojo.in/4ckvmc यह किताब आपको ब्लॉग्गिंग करियर के शुरूआती फैसले लेने में मदद करेगी | 

चलिए अब हम बात करते है Ubersuggest  में ट्रैफिक एनालाइजर की |  Ubersuggest आपको  अपने प्रतियोगी की वेबसाइट या ब्लॉग को आपने फायदे के लिए फ्री  करने का विकल्प  देती है | 

Ubersuggest को  इस्तेमाल करने से आप फ्री में कंपटीटर की वेबसाइट के Top Pages और Top keywords देख सकते है |
keyword research tool free online
Ubersuggest Domain Overview



कीवर्ड देखनेेे के लिए इसमें कोई कीवर्ड की लिमिट नहीं है आप जितने मर्जी कीवर्ड अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ढूंढ सकते हैं | वो भी अपने कंपटीटर की वेबसाइट से | 

चलिए जानते है की आप Ubersuggest में traffic analyze कैसे करें | 

आपको कंपटीटर की वेबसाइट का URL ubersuggest में Paste करना है | और फिर आपके कुछ इस तरह से स्क्रीन पर दिखेगा | अब आपके पाद Domain का एक overview आ गया | जिसमे आप ये जान सकते है की वेबसाइट की domain  authority कितना है |   जैसा की आप इस स्क्रीन शॉट में देख सकते है | 
keyword research tool free online
Ubersuggest Traffic Analyzer


Organic Keyword वो कीबोर्ड होते है जो वेबसाइट पर सर्च इंजन के ऒर से ट्रैफिक लाते है | और  Organic Traffic वो ट्रैफिक होता है जो सर्च इंजन की ऒर से आता हो | 

आपको वेबसाइट के कितने बैकलिंक्स है उसका भी पता ubersuggest से लग जाता है | 


Top Pages of Website 


Top Pages वो वेब पेज होते है जो ट्रैफिक ज्यादातर कंपटीटर की वेबसाइट पर आ कर देखती है | 

ubersuggest आपको ये भी बताता है की कॉम्पिटिटर के किस पेज पर कितना ट्रैफिक अत है और वो सोशल मीडिया पर कितनी बार शेयर हुआ है | 
keyword research tool free online
Ubersuggest Top Pages


इस स्क्रीनशॉट से आपको ये पता लग जायेगा की आप किस तरह से top pages का पता लगा सकते है | 

आप ये भी देख सकते है की Top Pages पर कोनसे कीवर्ड्स ट्रैफिक ला रहे है | इसका मैंने एक टुटोरिअल भी बनाया है | जो मेरे यूट्यूब चैनल पर मजूद है | आप एक बार ज़रूर विजिट करे | 


Top keywords of website 

ठीक इसी तरह Top Keywords भी आप ubersuggest से आसानी से पता लगा सकते है | 
keyword research tool free online
Ubersuggest Top Keywords

Backlinks: (update 03/05/2019)

Ubersuggest में एक नया Update आया है | इस Update में आपको किसी भी Website के Backlinks चेक क्र सकते है | इस screenshot में ध्यान से देखिये | 

keyword research tool free online
Backlinks Feature in Ubersuggest 
Ubersuggest  में दिए गए इस feature को इस्तेमाल करने के लिए आपको ऑफिसियल पेज पर आ कर उस वेबसाइट का डोमेन एड्रेस लिखना होगा और उसके बाद ये search engine के results को चेक करके आपको सभी backlinks के बारे में एक लिस्ट बना कर देगा | 

आप Dofollow और nofollow backlinks को ठीक ठीक नंबर 3 पर दिखाए गए जगह पर देख सकते है | Follow और dofollow नाम अलग है पर ये एक ही है | 

नंबर 4 में ये बताया गया है की आप लिंक पर क्लिक करके सीधा उस वेबसाइट पर जा सकते है | अगर कमेंट में लिख कर लिंक बनाया गया है तो आप भी कमेंट करके अपनी वेबसाइट का लिंक बना सकते है | 

और अगर पोस्ट में follow  link  दिया गया है तो आप वेबसाइट को ईमेल लिख कर अपनी वेबसाइट को backlink देने को कहे | 


Conclusion :


ठीक इसी तरह से आप इस Free Keyword reseaarch tool Ubersuggest मैं यह आसानी से पता लगा सकते हैं , कि आपको किस कीवर्ड पर काम करना चाहिए और आपके competitor किस कीवर्ड पर अपनी वेबसाइट को रैंक कर रहे हैं | 

अगर किसी कीवर्ड में सर्च वॉल्यूम ज्यादा है और SEO Difficulty  कम है,  तो आपको उस कीवर्ड को अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल कर लेना चाहिए

यह सब आपको बिना किसी पैसे के मिल सकता है Ubersuggest की मदद से |आपको इसके लिए कोई keyword Research Tool (ahref, kwfinder, SEMrush) खरीदने की जरूरत भी नहीं है,  क्योंकि यह हर किसी के लिए बिल्कुल फ्री है | इसमें कोई लिमिट भी नहीं है,  ना ही आपको आपकी Credit कार्ड की डिटेल भरनी पड़ती है |  

इतने सब फायदों के बावजूद भी अगर आप ubersuggest का इस्तेमाल ना करें तो आप अपनी मुश्किलें और बढ़ा रहे हैं | अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको इसे इस्तेमाल करना चाहिए | 

यदि आप ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते है तो आप मेरी किताब Blogging for beginners ज़रूर पढ़े | यह किताब आपको अमेज़न पर भी मिल जाएगी | पर आप इसे Instamojo से खरीदे | जिससे आप मेरी मदद कर सकते है | 

अगर आप इस तरह के डिटेल में आर्टिकल और वीडियो देखना चाहते है तो आप मुझे YouTube पर चैनल subscribe करे | आप facebook पर मेरा पेज भी लिखे कर  सकते है - Kumar Gaurav Singh | इस आर्टिकल को अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे | धनयवाद | 









About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook