अगर आप अपनी website को google search engine में rank  करना चाहते है तो आपको उसका सही से SEO करना पड़ता है | पर SEO करने से पहले आपको ये जानने की ज़रूरत है की आपकी website को किस तरह से optimize करना है |
किसी भी website  को रैंक कराने के लिए उसमें आई कमियों को दूर करना चाहिए | जैसे की page loading speed , या फिर image optimization | Html , css और javascript को काम करने से भी webiste का लोडिंग स्पीड अच्छा होता है |

website-analysis

Website Analysis किसी भी वेबसाइट के लिए  ज़रूरी है, क्युकी इस हम ये जान सकते है की वेबसाइट में क्या -क्या चीजें हमें सही करनी चाहिए | ये  भी कर  सकते है , जिसमे आपको ये वीडियो देख कर पता लग जायेगा की आपको किन टूल्स का इस्तेमाल करना है |

How to do Website Analysis :




Website Analysis karne ke kya benefits hai:

  • Website Analysis से आपके वेबसाइट में seo को वक़्त पर चेक  सकता है | Website Analysis से आपको ये आसानी से पता लग जाता है की आपका वेबसाइट किस keywords के लिए रैंक कर रहा है | और आपको कहाँ पर और अच्छा करने की ज़रूरत है | 
  • Website Analysis से आपको अपने वेबसाइट में broken links का भी पता लग जाता है | और इसे ठीक करके आप Website का ranking सुधार सकते है | Broken Links को ढूंढ़ने के लिए इस टूल का इस्तेमाल करें | Click Here ! 
  • Security को सही करने में भी Website Analysis की ज़रूरत पड़ती है | कई बार dynamic javascript जिसका इस्तेमाल आप plugins के रूप में करते है , उनमे भी कई tracking code काम कर रहे होते है , जिसका वेबसाइट को चलाने वाले को नहीं पता होता | ऐसे में Website Analysis करने से इस तरह के सिक्योरिटी का पता लग जाता है | 

Conclusion :

Website Analysis के इस पोस्ट में देखा आपने किस तरह से वेबसाइट को एनालाइज करके वेबसाइट में होने वाली कमियों के बारे में हम आसानी से पता लगा सकते हैं |  इसे पता लगाने के लिए आपको कोई टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है |   आपको यह सारा काम कुछ वेबसाइट करके देंगे,  वेबसाइट के बारे में मैंने अपनी वीडियो में आपको पूरी तरीके से बताया है | 

आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल या  ऐड्रेस सही सही डालना है,  और सेकंड वादी है आपको आपकी वेबसाइट में डाले गए codes को देख कर  यह बता देंगे कि आपको आपकी वेबसाइट में इन चीजों में सुधार करना है | 

देखा जाए तो हर वेबसाइट html, css  और javascript  के इस्तेमाल से बनी होती है |   अगर आप अपनी वेबसाइट में इस तरह के codes का  ज्यादा इस्तेमाल करते हैं,  तो आप की वेबसाइट का लोडिंग स्पीड काफी कम होगा,  इसकी वजह से आपको अच्छा rank नहीं मिलेगा  | 






About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook