किसी भी website को रैंक कराने के लिए उसमें आई कमियों को दूर करना चाहिए | जैसे की page loading speed , या फिर image optimization | Html , css और javascript को काम करने से भी webiste का लोडिंग स्पीड अच्छा होता है |
Website Analysis किसी भी वेबसाइट के लिए ज़रूरी है, क्युकी इस हम ये जान सकते है की वेबसाइट में क्या -क्या चीजें हमें सही करनी चाहिए | ये भी कर सकते है , जिसमे आपको ये वीडियो देख कर पता लग जायेगा की आपको किन टूल्स का इस्तेमाल करना है |
How to do Website Analysis :
Website Analysis karne ke kya benefits hai:
- Website Analysis से आपके वेबसाइट में seo को वक़्त पर चेक सकता है | Website Analysis से आपको ये आसानी से पता लग जाता है की आपका वेबसाइट किस keywords के लिए रैंक कर रहा है | और आपको कहाँ पर और अच्छा करने की ज़रूरत है |
- Website Analysis से आपको अपने वेबसाइट में broken links का भी पता लग जाता है | और इसे ठीक करके आप Website का ranking सुधार सकते है | Broken Links को ढूंढ़ने के लिए इस टूल का इस्तेमाल करें | Click Here !
- Security को सही करने में भी Website Analysis की ज़रूरत पड़ती है | कई बार dynamic javascript जिसका इस्तेमाल आप plugins के रूप में करते है , उनमे भी कई tracking code काम कर रहे होते है , जिसका वेबसाइट को चलाने वाले को नहीं पता होता | ऐसे में Website Analysis करने से इस तरह के सिक्योरिटी का पता लग जाता है |
Conclusion :
क्या आपको आर्टिकल पसंद आया?
WhatYouRemind.in का एक मात्र लक्ष्य है हिंदी पाठकों के लिए सरल, व्यवस्थित और सही जानकारी मुहैया कराना | ब्लॉग को जीवित रखने और हमारे इस सफर में हमारा साथ देने के लिए "डोनेशन" दे | डोनेशन लिंक निचे है | 🙏