Soli Radar Chip एक तरह से integrated chip टेक्नोलॉजी है जो गूगल द्वारा इजात की गयी है | जो की पहले Wearables के लिए बनाया गया था | Soli Radar Chip एक छोटे आकर की चिप है जिसका डायमेंशन 8mm x 10mm है | यानि की इसके लिए इस्तेमाल में ज़्यादा जगह की ज़रूरत नहीं |गूगल ने इसे ख़ास gestures के सहारे कंट्रोल करने के लिए बनाया है जिसे वह Virtual Tool Gestures कहती है |
![]() |
Source: Pocket-lint.com |
हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि soli radar chip क्या होती है | और यह किस तरह से काम करती है | मैं आपको गूगल के एक महत्वपूर्ण "Project Soli" के बारे में मैं बताऊंगा |
Google Project Soli से जुड़ी हुई यह 5 बातें आपको जरूर जाननी चाहिए :
- गूगल ने वर्ष 2018 में एक प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसे नाम दिया गया था "Project Soli" | इसमें गूगल द्वारा एक किसम का माइक्रोप्रोसेसर सेंसर तैयार करना था जोकि बिना छुए इनपुट देने के लिए प्रयोग हो सके |
- जैसा कि अमूमन होता है आपको अपने स्मार्टफोन को कंट्रोल करने के लिए की स्क्रीन को चुना होता है, और Swipe करके पूरे इकोसिस्टम स्माल करना होता है | पर गूगल द्वारा बनाए गए soli radar chip का प्रयोग करती है | जिसमें बिना टच किए आपको पूरा कंट्रोल मिलता है |
- Soli radar chip की सबसे खास बात यह है कि Google Pixel 4 मैं ठीक कैमरा के बगल में इस सेंसर का प्रयोग किया गया है , जो कि कम पावर का इस्तेमाल करके भी हर तरह के hand Gestures को आसानी से पढ़ सकता है |
- Soli radar chip का इस्तेमाल करके आप म्यूजिक ट्रैक को बदलने, पेज या ऐप बदलने और किसी ऐप के अंदर ऊपर या नीचे स्क्रॉल करने के लिए कर सकते हैं |
- बराई जात की गई यह तकनीक Soli radar chip अभी केवल गूगल पिक्सेल 4 में ही उपलब्ध है | गूगल ने अभी किसी भी Third-party developer को इसका सपोर्ट नहीं दिया है | हो सकता है भविष्य में Google इसे ओपन सोर्स प्रोजेक्ट के तौर पर app developers के सामने रखें |
निरकर्ष:
WhatYouRemind.in का एक मात्र लक्ष्य है हिंदी पाठकों के लिए सरल, व्यवस्थित और सही जानकारी मुहैया कराना | ब्लॉग को जीवित रखने और हमारे इस सफर में हमारा साथ देने के लिए "डोनेशन" दे | डोनेशन लिंक निचे है | 🙏
WhatYouRemind पर पब्लिश जानकारी सीधा INBOX में पाए |
👇