बिज़नेस, हम सभी अपने आप में ये सपना देखते रहते है की हमारा खुद का एक बिज़नेस हो | क्युकी रोज़ हम पर ऑफिस से ज़्यादा काम करने का दबाव रहता है | ज़्यादा काम करें और अपनी नौकरी में प्रमोशन पाए |
तन्खाह बढ़ाने के लिए हम ओवरटाइम भी करने को तैयार रहते है | पर फिर भी हमें एक प्रमोशन के लिए 3 से 6 महीने तक का इतेज़ार करना पड़ता है | इस रोजाना की किछ-किछ से तंग आ कर हम अपना बिज़नेस करना चाहते है | पर मुझे ये बताइये की "क्या आपने पहले बिज़नेस किया है?"
यदि आपका जवाब "नहीं" है, तो आपका ध्यान देने की ज़रूरत है क्युकी भारत में 90% बिज़नेस घाटे में चलने के बाद बंद हो जाया करते है | और ऐसा इसलिए होता है क्युकी वह ये नहीं जान पाते है की, सही समय पर क्या करना चाहिए |
बिज़नेस करने के लिए बिज़नेस आईडिया ही नहीं चाहिए होता है | आपको बिज़नेस skills भी ज़रूरी होते है | बिज़नेस skills आपको अपने पैसे, employee और time का सही इस्तेमाल करना सिखाते है |
यही नहीं, बिज़नेस स्किल्स आपको अच्छे फैसलें लेने और सफल बिज़नेस बनाने के लिए बहुत ज़रूरी होती है | अगर आपके पास सही बिज़नेस स्किल्स होते है तो आप गलत फैसलों से बचे रहेंगे | और गलती काम होगी तो मुनाफा दोगुना होगा | अच्छे बिज़नेस स्किल्स को बिज़नेस करने के साथ-साथ सीखा जा सकता है |
पर सिखने से पहले इनके बारे में पता होना चाहिए | ये स्किल कुछ भी हो सकती है जैसे की लीडरशिप स्किल, टाइम मैनेजमेंट स्किल, स्ट्रेटेजिक प्लानिंग, कम्युनिकेशन और मोल-भाव करना | यदि हो की इन स्किल्स को आप कहा से सीख सकते है तो आपका काम और आसान हो जायेगा |
तो आज हम ये जानेगे की तरह से आप अपने बिज़नेस के लिए सही बिज़नेस स्किल्स सीख़ सके है |
How to learn Business skills for a successful business:
1. अपने business में networking को इस्तेमाल करें |
Business Networking ये ऐसा आप दूसरे बिसनेस ओनर से मिलते है, और उनसे एक अच्छा सम्बन्ध बनाते है | ये सबसे सस्ता तरीका है अपने बिज़नेस को नए लोगो के सामने लाने का |
![]() |
Business Networking |
नेटवर्किंग आपकी बिजनेस में बहुत मदद कर सकता है | मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि बहुत से नेटवर्क इवेंट में जैसे कि सेमिनार, प्रेस कॉन्फ्रेंस और Success parties मैं लोगों की चहल-पहल लगी रहती है |
यह लोग वह होते हैं जो अपने बिजनेस को और बढ़ाने के लिए इस तरह के नेटवर्किंग इवेंट में जाते हैं|
उदाहरण के लिए इसे इस तरह समझिए यदि आप कोई ऑनलाइन बिजनेस करते हैं, तो आपको प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट या टेक्नोलॉजी मेला (fare) मैं जरूर जाना चाहिए | वहां आपको अपनी इंडस्ट्री से जुड़े लोग मिलेंगे | और इस तरह आप अपने बिजनेस के लिए नए इन्वेस्टर, पाटनर या फिर नया प्रोडक्ट घूम सकते हैं |
Pro tip: इस तरह के नेटवर्किंग इवेंट में आपको अपने बिजनेस के लिए अकाउंटेंट या फिर वकील को ढूंढना चाहिए | इस तरह के लोग बाद में सूरत के समय आपकी मदद कर सकते हैं |
2. Social Media का होगा एक अहम् role |
जैसा कि हम सभी जानते हैं सोशल मीडिया का एक बिजनेस को बनाने में एक अहम योगदान होता है | बहुत से बिजनेस अपना एक सोशल मीडिया अकाउंट बनाते हैं, या फिर किसी सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़े होते हैं |
यह ग्रुप आपको फेसबुक और LinkedIn ऐसे प्लेटफार्म पर आसानी से मिल जाएंगे | वहां जोड़कर आप यह जान सकते हैं कि मार्केट में क्या नया हो रहा है |
आपकी इंडस्ट्री में जितने भी बदलाव आ रहे हैं, उनके बारे में ग्रुप में चर्चा होती है | आप इन तरह की चर्चा में अपने सवाल पूछ सकते हैं, और सही जवाब भी जान सकते हैं |
इस तरह Social Media जैसे कि Facebook और LinkedIn groups आपको नया business skill सीखने में मदद कर सकते हैं |
3. Mentor से सीखें बिज़नेस |
बिजनेस सीखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी की देखरेख में बिजनेस करें | आमतौर पर इन्हें Mentor भी कहते हैं | यह वह लोग होते हैं जो अपने बिजनेस में एक अच्छा मुकाम हासिल कर चुके हैं |
![]() |
Learning Skills from Mentor |
Mentor से बिजनेस स्किल्स सीखने की सबसे बड़ी वजह यह है कि आप अपना समय और पैसा बचा लेंगे | अमूमन Mentor आपको बिजनेस में होने वाली मामूली गलतियां से बचा लेते हैं, और आपको कई बिजनेस मैं होने वाले फैसले लेने में मदद करते हैं |
यदि अब तक आपका कोई Mentor नहीं है तो LinkedIn इसमें आपकी मदद कर सकता है | इसकी मदद से आप अपने शहर में आसानी से अपने लिए Mentor खोज सकते हैं |
इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने Mentor से सीखी गई बातों को अमल में जरूर लाएं | जिससे कि उन्हें भी यह मालूम हो कि वह अपना समय सही जगह इन्वेस्ट कर रहे हैं |
किताबें है सच्ची दोस्त |
आप यह बात जानते ही होंगे की कामयाब बिजनेसमैन अपने खाली समय में हमेशा कुछ नया सीखता रहता है | यह सीख उसे किताबों से मिलती है | बिल गेट्स, एलोन मस्क और जैफ बेजॉस जैसे सफल बिजनेसमैन भी किताबें पढ़ने को ही अपनी सफलता का श्रेय देते हैं |
![]() |
Learn from Books |
आप भी बिजनेस skills सीखने के लिए बिजनेस से जुड़ी किताबें पढ़ना शुरू कीजिए | आजकल के दौर में आपको अमेजॉन पर आसानी से अच्छे दामों में किताबें मिल जाएंगी |
यदि आपके पास किताबें पढ़ने का समय नहीं है, तो आप किताबें सुनती सकते हैं | इसके लिए आपको ऑडिबल (Audible) पर जाकर साइन अप करना होगा | आप इस लिंक पर क्लिक करके Free Sign Up कर सकते हैं जहां पर आपको 2 महीने का Free Trail मिलेगा |
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले उसमें कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ती है | यह इन्वेस्टमेंट बिजनेस को सही तरीके से चलाने के लिए कारगर है | यदि आप चाहते हैं कि आपको अपने बिजनेस को मैनेज करने में शुरुआती मुश्किलें ना आए, तो आपको इन चीजों को खरीद कर की शुरुआत करनी चाहिए |
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी वस्तुओं के लिस्ट नीचे दी गई है |
लैपटॉप- अपने बिजनेस को मैनेज करने के लिए आपको लैपटॉप की जरूरत जरूर पड़ेगी, क्योंकि लैपटॉप में आप वर्ड प्रोसेसर, Excel, पीडीएफ फाइल और प्रेजेंटेशन आसानी से दे सकते हैं |यदि आपको अपनी किसी कस्टमर के साथ मीटिंग भी करनी हो, एक क्लिक में Zoom या Google Meet लॉगइन करके आसानी से कर सकते हैं | आप मैकबुक या विंडोज के ऊपर चलने वाले लैपटॉप खरीद सकते हैं - 50% Discount on Laptops in India
मोबाइल फोन- अपने बिजनेस को मैनेज करने के लिए पर्सनल मोबाइल फोन काफी नहीं है, आपको एक अच्छा मोबाइल फोन खरीदना पड़ेगा |
जिसका कैमरा और बैटरी बैकअप अच्छा हो | यदि उसमें स्टाइलिशवर काम करता हो तो और भी अच्छा होगा | आप amazon पर यहां से लेटेस्ट स्मार्टफोन चेक कर लीजिए - Latest Smartphone Lauched in India
डोमेन नेम- अपने बिजनेस के लिए आपको एक ही अनेक डोमेन नेम लेना आवश्यक है, जिससे कि आप भविष्य में अपनी कंपनी रजिस्टर करें, तो उसकी ब्रांडिंग आसानी से कर सकते हैं |
हमने डोमेन नेम लेने के लिए, एक डिटेल गाइड बनाया हुआ है- अभी चेक करें - Domain Name Guide in Hindi - WhatYouRemind
वेबसाइट होस्टिंग- आपका बिजनेस ऑनलाइन नहीं है, तो वह मौजूद ही नहीं है | इसीलिए डोमेन लेने से काम नहीं चलेगा आपको अपने बिजनेस वेबसाइट भी बनानी पड़ेगी |
आप Hostinger से डिस्काउंट में हॉस्टल खरीद कर इकट्ठे 4 साल के लिए, अपनी वेबसाइट को आसानी से होस्ट कर सकते हैं | Black Friday Deal के लिए अभी चेक करें |
बैंक अकाउंट- कोई भी बिजनेस के लिए आपको बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी | यदि आपको बाद में अपना बिजनेस बढ़ाना हो, और लोन की आवश्यकता हो, तब भी आपको बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ेगी |
इसीलिए आपके एरिया में जो बैंक मौजूद है, आप उसमें ही अपना बैंक अकाउंट बना सकते हैं | यह भी याद रखिए की आपका बिजनेस बैंक अकाउंट आपके पर्सनल बैंक अकाउंट से अलग हो, जिससे कि आप अपने बिजनेस के खर्चों पर आसानी से ट्रैक रख सके | यह GST और ITR मैं होने वाली परेशानियों को कम करेगा |
निरकर्ष
यदि आप भी अपने बिजनेस को एक नए मुकाम पर जाना चाहते हैं, और एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए सभी विकल्पों को जरूर खंगालना चाहिए |
नेटवर्किंग करना, नए Mentor से सीखना, या फिर नई किताबें पढ़ना यह सभी तरीके आपको अपने बिजनेस के लिए पर्याप्त Business Skills सीखने में मदद कर सकते हैं |
परंतु आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपका समय सीखने के साथ, सीखी हुई बातों को इस्तेमाल मैं भी लाना है |