पूर्ण रूप से जम चुके बिज़नेस अपनी वेबसाइट के लिए लाखों पैसे देकर डेवलपर और मैनेजर रख लेते है | पर छोटे बिज़नेस और व्यसाय ऐसा नहीं कर सकते | ऐसे में आपकी सकता है WordPress |
WordPress को लॉन्च हुए 15 साल हो गए है | ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो WordPress प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट के लिए करते है | यही वजह है की वर्डप्रेस ऑनलाइन पब्लिशिंग में नंबर 1 प्लेटफार्म है |
इंटरनेट पर मौजूद एक तिहाई वेबसाइट WordPress पर ही काम करती है | आपको भी अपने बिज़नेस के लिए WordPress को ही इस्तेमाल करना चाहिए |
यदि आप अपनी पहली बिज़नेस वेबसाइट बना रहे है, तो मैं आपको ऐसे कारण बताऊंगा WordPress प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने के लिए |
Small Business वेबसाइट के लिए WordPress प्लेटफार्म को क्यों चुने?
ज़्यादतर छोटे बिज़नेस और एंटरप्रेन्योर अपना एक Facebook page बना कर सोचते है की अब सब हो गया | फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपका प्रोफाइल बनाने से कुछ नहीं होगा |
फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर data lock करके रखती है | इसका मतलब ये होता है की फेसबुक पर आने वाले विजिटर की कम ही जानकारी आपके पास होगी |
यदि आप ज़्यादा जानकारी चाहते है जैसे की ईमेल या लोकेशन तो आपको फेसबुक को विज्ञापन के रूप में पैसे देने होंगे |
ये कुछ कमियां जो फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफार्म में देखी गयी है |( Disadvantages of using facebook for business)
- एक अच्छी इंगेजमेंट चाहिए यदि आप अपना बिज़नेस बढ़ाना चाहते है |
- आप अपनी बिज़नेस प्रोफाइल पर बैनर नहीं लगा सकते |
- ईमेल लिस्ट बनाने के लिए कई paid tools की मदद चाहिए होती है |
- अल्गोरिथम बदलने पर आपका business profile page की फोल्लोविंग कम हो जाती है |
- Migration आसान नहीं | क्युकी डाटा locked होता है |
ऐसे में Small business या Entrepreneur ये नहीं चाहते होंगे की अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए की गयी सारी मेहनत बेकार हो जाये | इस लिए आपको WordPress प्लेटफार्म को चुनना चाहिए |
क्युकी WordPress ऊपर बताई कमियों से दूर है | WordPress एक प्रेस प्लेटफार्म है | आप इसे इस्तेमाल करके अपनी Business website आसानी से बना सकते है |
ये वेबसाइट बनाने और उसे मैनेज करने में भी आसान है | क्युकी WordPress बिज़नेस इस्तेमाल के free है,इसी लिए WordPress एक तिहाई इंटरनेट की वेबसाइट इसी प्लेटफार्म को इस्तेमाल करती है |
WordPress में वेबसाइट के लिए आपको hosting की ज़रूरत पड़ती है | पर आप जो data और content अपनी वेबसाइट पर डालेंगे या वहां से email Newsletter list के ज़रिये हासिल करेंगे वो आप अपने business के लिए जैसे मर्ज़ी इस्तेमाल कर सकते है |
आप इस लिंक पर जा कर अपनी business website के लिए hosting affordable rate पर खरीद सकते है |
चलिए मैं आपको थोड़ा और detail में बताता हूँ की Small Business के लिए WordPress क्यों बेहद ज़रूरी टूल है |
Why WordPress is So Important for Small Business for their first Website? (Pros)
1. आपका अपनी वेबसाइट पर होगा पूरा हक़ (Full Ownership of Content & Assets)
इस बात को समझें की वेबसाइट पर डाला गया डाटा जैसे कि साइट के कोड, जिन्हे हम Source Code के नाम से जानते हैं | उसे अपनी मर्जी से कभी भी बदल सकते हैं |
आपको अपनी वेबसाइट में बदलाव करने का पूरा विकल्प मिलेगा | आप क्या plugin और Site builder यूज़ करते हैं, आपके पास बहुत विकास मौजूद होंगे यदि आप वर्डप्रेस पर अपनी बिज़नेस वेबसाइट बनाते हैं |
वर्डप्रेस को इस तरह बनाया गया है कि नौसिखिया और एडवांस यूजर दोनों इसमें अपना वेबसाइट आसानी से बना पाएं |
2. हर तरह के business के लिए है बेस्ट (WordPress works with All Portfolio Sites, Online Stores and Local Stores)
जब वर्डप्रेस अपने शुरुआती दौर में था, उस समय यह सिर्फ ब्लॉग बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता था | बाद में इसे बिजनेस के लिए भी उपयोग में लाया जाने लगा |
आप वर्डप्रेस में हर तरह की वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं, चाहे आप एक फोटोग्राफर है या कोई न्यूज़ एंकर | यदि आपका ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर बनाने के लिए विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो वर्डप्रेस को ही चुने |
![]() |
List of WordPress Portfolio Websites |
यह तो आप जानते हैं कि वेबसाइट में page speed अच्छी होगी तो मैं बेहतर रह कर सकती है, ऐसे में वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना आपको मदद कर सकता है | क्योंकि आप इसे अपने हिसाब से optimize कर सकते हैं |
फिर चाहे आप फोटो डालते हो या फिर वीडियो | आपको चुनिंदा Plugins की जरूरत पड़ेगी, और काम हो जाएगा |
यदि मैं आपको कम शब्दों में बताऊं तो आप इन 3 तरह की वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- Static Website
- Online Stores
- Forum Websites
आप यहाँ लिंक पर क्लिक करके एक Showcase देख सकते है की wordpress पर Business website कैसी बन सकती है |
3. WordPress में सभी फीचर के लिए plugins उपलब्ध है (Advance Features with FREE plugins)
वर्डप्रेस के पास एक अच्छी चीज है, जो इसे दूसरे platforms से अलग बनाती है, वह हैं इसकी plugins library | वर्ल्ड प्रेस में हर एक feature के लिए Free और Paid plugins मौजूद है |
आपको एक सरल उदाहरण देकर समझाओ तो व्यापारियों को अपने वेबसाइट के लिए SEO करने में परेशानी होती है | इसके लिए yoast seo plugin or rank math उपलब्ध है | एक क्लिक में आप इसे इंस्टॉल कर सके अपनी वेबसाइट का उपयोग झटपट कर सकते हैं |
और यही नहीं Spam comments से बचने, email list के लिए form बनाने या विज्ञापन लगाने के लिए एक क्लिक में plugins मिल जाएंगे | जिससे कि आप अपना कीमती समय अपने बिजनेस में लगा सकें |
4. वेबसाइट को अपने budget में बनाए (Affordable Hosting & Support)
वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म वेबसाइट के लिए इतना पॉपुलर है कि सभी होस्टिंग कंपनियां इसके लिए अपने किफायती होस्टिंग प्लान लेकर आती है |
देखा जाए तो hosting के लिए प्लान की कोई कमी नहीं है | लेकिन नए लोगों को प्लान चुन्ने में थोड़ा समय लग सकता है |
मुख्य रूप से होस्टिंग कंपनियां Cpanel hosting और managed wordpress hosting plan देती है |
यदि आपको programming आती है तो आप cpanel hosting प्लान चुन सकते है | आप इन प्लान को ज़रूर देखे, ये किफायती है |
यदि आपको प्रोग्रामिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता, तो आप Managed WordPress होस्टिंग ले सकते हैं | आप निचे दिए लिंक पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर लें |
5. पहले पेज पर आसानी से रैंक कराए (Optimize for Google Ranking)
फेसबुक पर अपने बिजनेस के लिए पेज बना लेने की 1 सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि गूगल पर खोजे जाने वाले सर्च रिजल्ट में आपके बिजनेस को नजरअंदाज कर दिया जाता है |
इससे बचने के लिए आपको गूगल पर अलग से अपने बिजनेस की लिस्टिंग करनी होती है | फिर एक बार आपको अपनी एक बिजनेस वेबसाइट का लिंक देना ज़रूरी हो जाता है |
वर्ल्ड प्रेस में वेबसाइट बनाने का एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आप आसानी से एक SEO Friendly वेबसाइट बना सकते हैं | जो कि आसानी से गूगल में पहले पेज पर rank कर सके |
Final Words( निर्ष्कर्ष )
अब आप ये जान गए होंगे की वर्डप्रेस एक बेहरीन विकल्प है , यदि आप अपनी पहली वेबसाइट बना रहे है | ये FREE है और सबसे अच्छी बात जो इसे दूसरे प्लेटफार्म से अलग बनाती है, वह है इसकी लम्बी Themes और plugins library | आपको किसी भी फीचर को वेबसाइट में जोड़ने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी |
बस आपको एक बात का ध्यान रखना है की आप होस्टिंग सही चुने | क्युकी अच्छी होस्टिंग आपके वेबसाइट को अच्छा loading Time देगी | और page speed बेहतर होने की वजह से वेबसाइट को गूगल में रैंक करना आसान हो जायेगा |
आप वहां पर डोमेन और होस्टिंग के लिए budget प्लान और ब्लैक फ्राइडे डील देखले | कई जगह तो आपको 60% तक्क डिस्काउंट मिल रहा है | साथ ही ऐसे black friday और cyber monday जैसे deals आपको अच्छे खासे बजट में पावरफुल बिज़नेस वेबसाइट बना कर दे देती है |
ऑनलाइन बिज़नेस को अच्छे ढंग से समझना चाहते है ? तो यह भी पढ़ें |
ऑनलाइन बिज़नेस को अच्छे ढंग से समझना चाहते है ? तो यह भी पढ़ें |