Why .com domain name is important in Hindi:
Why .com domain name is important in Hindi: आप इंटरनेट पर हर वेबसाइट के पीछे .com Domain Name ज़रूर देखा होगा | क्या आप जानते है की इसके पीछे का क्या रहस्य है?इसके लिए हमें थोड़ा पीछे जाना होगा | 1985 में जब डॉट कॉम एक्सटेंशन बनाया गया था | ये उन पहले top level domain में से एक था जिस Domain Name System (DNS) के लिए जोड़ा गया था |
दुनिया की पहली वेबसाइट Symbolics.com भी .com Domain Name में ही लांच की गयी थी | ये एक कंप्यूटर कंपनी थी जो कैंब्रिज में स्तिथ है | Symbolics Inc ने .com Domain Name मार्च 15, 1985 में रजिस्टर किया था |
आज कुल मिला कर 130 मिलियन डोमेन रजिस्टर हो गए है .com डोमेन एक्सटेंशन के साथ | क्या आप भी अपनी वेबसाइट या पर्सनल ब्लॉग के लिए .com Domain Name ढूढ़ रहे है?
आप .com Domain Name अच्छे दाम पर यहाँ से खरीद सकते है |
क्या .com Domain Name अब भी इतना महत्त्व रखता है? ( Is .com Domain Name still important? )
जी हाँ | आज भी .com Domain Name बहुत महत्त्व रखता है | ये पहला टॉप लेवल डोमेन होने के साथ-साथ अब भी बिज़नेस और टेक्नोलॉजी कंपनी के लिए इस्तेमाल होने बड़ा domain name है |जैसे की Apple, Microsoft, Amazon और Google जैसी कंपनियां भी इसी .com Domain Name पर अपने ब्रांड को स्थापित करती है |
फार्च्यून 500 कंपनियों की लिस्ट उठाये तो आप ये पाएंगे की 495 कंपनियां .com Domain Name इस्तेमाल करती है | 4 .net और 1 मात्र। org का इस्तेमाल कर रही है |
1. 48 % वेबसाइट .com Domain Name का करती है इस्तेमाल:
1985 के बाद बहुत सी कंपनियों ने अपनी वेबसाइट के लिए .com Domain Name को चुना | इसकी प्रसिद्धि इसी बात से लगाई जा सकती है कि शेयर मार्केट में डॉट कॉम बूम आया |
इस .com Domain Name Boom के बाद तो मानो .com Domain Name का इस्तेमाल प्रचलन में आ गया और हर एक कंपनी अपनी वेबसाइट के लिए .com Domain Name में ही इन्वेस्टमेंट करने लगी |
और आज भी कंपनियां इस तरह .com Domain Name में इन्वेस्टमेंट करती है | मैं आपको बता दूं कि premium .com Domain Name तो लाखों में डॉलर में बिकते हैं | आप जानते हैं fb.com डोमेन नेम को फेसबुक में 8 मिलियन डॉलर्स में खरीदा था |
यदि टॉप लेवल डोमेन की बात करें तो आप इस लिंक पर जाकर यह जान पाएंगे कि दुनिया की 48 प्रतिशत वेबसाइट टॉप लेवल डोमेन मैं सिर्फ .com Domain Name का ही इस्तेमाल कर रहे हैं |
2. लोगो का .com Domain Name पर है भरोसा है गहरा:
जैसा कि आपने ऊपर मौजूद डाटा देखा कि दुनिया की 48% वेबसाइट डॉट कॉम डोमेन नेम का ही इस्तेमाल करती है | ऐसा इसलिए भी मुमकिन हुआ है क्योंकि आम लोगों के बीच यह धारणा है कि .com Domain Name बाकी सभी Domain Name से अच्छा है |
जैसा कि मैंने आपको बताया था कि फॉर्चून 500 कंपनी में सिर्फ 5 ही ऐसी कंपनियां है जो .com Domain Name का इस्तेमाल नहीं करती | ऐसे में लोगों में यह विश्वास बन गया है कि .com Domain Name बाकी सब डोमेन से अच्छा है |
और वेबसाइट के बाद .com डालकर उसे इंटरनेट पर सर्च करते हैं | यदि आपका अपना कोई ऑनलाइन बिजनेस करते हैं, या फिर आपकी कोई वेबसाइट है | तो यकीनन आपको .com Domain Name ही खरीदना चाहिए |
3. क्योकि .com Domain Name बनाता है अच्छी Online Authority:
जैसा की हमनें जाना की .com Domain Name हाई रैंकिंग के लिए भी ज़रूरी है | इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है की .com Domain Name वाले वेबसाइट ही रैंक होते है | इसे कुछ इस तरह समझिये |.com Domain Name वाले बहुत से वेबसाइट है जो हाई डोमेन अथॉरिटी डोमेन होने की वजह से गूगल में रही है | इसका बिलकुल भी नहीं है की आप .com Domain Name खरीदले और रैंक कर ले |
मैं आपके ये बताना चाहता हु की .com Domain एक TLD डोमेन है | और आपकी वेबसाइट को पूरी विश्व में एक्सपोज़र देने के लिए काफी है | वही यदि आप कोई .in डोमेन इस्तेमाल करते है तो सिर्फ भारत तक सिमित रह जायेंगे |
अब आप ये जान ही गए होंगे की .com Domain Name बिज़नेस या फिर पर्सनल ब्लॉग के लिए कितना ज़रूरी है |
Conclusion:
आप भी अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन नाम अच्छे दाम पर खरीद सकते है | इस पर पूरा खर्च सिर्फ $12 सालाना आएगा | ऐसे कई अच्छे होस्टिंग प्लेटफार्म है जो होस्टिंग के साथ डोमेन FREE में देते है |
पर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन करने के लिए सीरियस है, तो मैं आपसे एहि कहूंगा की .com Domain Name ही खरीदे और NameCheap से खरीदे |
क्योकि Namecheap आपको अच्छे डिस्काउंट के साथ WHOIS और SSL प्रोटेक्शन भी देता है | आप इस लिंक को .Domain Name खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
Best Offers On Domain Names in India for Business & blogs