स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम अपने दैनिक ज़िंदगी में, हर एक काम के लिए कर रहे है | चाहे वो गाने सुनने हो या सीरियल देखने हो | यहाँ तक की पेमेंट के भुगतान के लिए भी हम अपने स्मार्टफोन पर ही निर्भर है |
यही आप देखे हो, इंसानी इस्तेमाल से जुड़ी हर एक चीज किसी न किसी मोबाइल एप्प में जोड़ी जा चुकी है | बिजली बिल भरने के लिए paytm, phonepe और bhim UPI का इस्तेमाल होता है | राशन मंगवाने, और शॉपिंग करने का विकलप अमेज़न और फ्लिपकार्ट बन गया है |
जब इतने सारे एप्प्स आपकी हर एक रोज़मर्रा की ज़रूरत के लिए है | तो किताबें पढ़ने के लिए आप अपना पुराना तरीका क्यों आज़माते रहते है | ऐसा क्यों नहीं है की आप किताबें अपने स्मार्टफोन पर पढ़ें |
स्मार्टफोन पर किताबें पढ़ने के लिए कई अप्स पहले से मौजूद है | पर आज हम आपको उन एप्प्स के बारे में बताएंगे जो की किताबें पढ़ने के लिए बहुत प्रसिद्ध है | इनमें मौजूद कई अच्छे फीचर्स आपको अपनी पसंदीदा किताब जल्दी पढ़ने में मदद करेगा |
देर किस बात की | आपके किताबी शौंक को पूरा करने के लिए ये 5 best apps for reading books आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा |
5 best apps for reading books for beginners booklover
1. Amazon Kindle:
अमेज़न किंडल, अमेज़न की तरह से बुक रीडिंग को बढ़ावा देने के लिए मार्किट में लाया गया है | यदि आप किताबें पढ़ने के शौकीन है तो आपको प्लेस्टोर से Amazon Kindle एप्प ज़रूर डाउनलोड करनी चाहिए |
यदि आपका स्मार्टफोन इंटरनल मेमोरी कम है, तो आप kindle lite एप्प भी डाउनलोड कर सकते है | ये सिर्फ 2MB का है | साथ ही किंडल एप्प आपको लाखों बुक्स डाउनलोड करने का विकल्प भी देती है |
आप एप्प में बुकमार्क, हाइलाइट्स और नोट्स भी ले सकते है | एक फीचर जो अमेज़न किंडल एप्प इस्तेमाल करने पर मिलता है, वो है Prime reading और Kindle Unlimited | यहाँ आप साल भर का subscription लेकर किताब पढ़ सकते है |
Download App Now - Amazon Kindle
2. Juggernaut:
Juggernaut एक डिजिटल बुक पब्लिशिंग हाउस है जो नई दिल्ली में स्थित है | इनका एंड्राइड एप्प Juggernaut books नाम से प्ले स्टोर पर मौजूद है | इनके पास कई इंडियन writers की किताबें मिल जाएगी, जो शायद ही amazon पर मिले |
इसे Airtel ने पिछले साल खरीद लिया था | आपको प्लेस्टोर पर Airtel Books के नाम से भी इसकी एप्प मिल जाएगी | यहाँ बुक्स कमाल की है|
इसकी सबसे बड़ी खसियत ये है की यहाँ आपको Short stories, poems, novels, nonfiction essays जैसे और कई किताबे पढ़ने को मिलेगी | आप डिजिटल माध्यम से ही बुक्स खरीद कर पढ़ सकते है |
पढ़ने के लिए काफी किताबें फ्री में मिल जाएगी | पर पॉपुलर किताबों को पढ़ने के लिए उन्हें खरीदना होगा |
Download App Now - Juggernaut books
3. ReadEra:
ReadEra सबसे बेहतर फीचर्स के साथ आता है | ReadEra का कोई इनबिल्ट स्टोर तो नहीं है, जहा से आप बुक्स खरीद सके | पर यदि आप कोई Third-party source से बुक हासिल कर ले, तो आप बिना किसी विज्ञापन के फ्री में यहाँ किताब पढ़ सकते है |
ReadEra ऑफलाइन है, साथ ही आप इसमें PDF, EPUB, Microsoft Word (DOC, DOCX, RTF), Kindle (MOBI, AZW3), DJVU, FB2, TXT, ODT और CHM formats सपोर्ट करता है |
एप्प आपको highlight, बुकमार्क और डे-नाईट मोड का ऑप्शन देती है | साथ ही आपको एप्प में कोई register करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी |
Download App Now - ReadEra
4. Anybooks:
Anybooks एक paid एप्प है बुक रीडिंग करने के लिए | इसे इनस्टॉल करने के लिए आपके प्लेस्टोर से डाउनलोड करने से पहले pay करना होगा | पर यहाँ पर आपको 10 लाख बुक्स पढ़ने को मिल जाएगी |
Download App Now - Anybooks
Download App Now - StoryTel