2020 में कोरोना वायरस की वजह से स्कूल- कॉलेज बंद हो गया है | इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है |
पर जिस तरह हर एक इंसान अपनी जिंदगी में कहीं ना कहीं कुछ बदलाव करके अपनी जिंदगी को और बेहतर दिशा देता है |
वैसे ही हमारे एजुकेशन सिस्टम में भी कोरोना की वजह से कुछ बदलाव आ गए है | आज-कल क्लास में की जाने वाली पढाई ऑनलाइन शुरू हो गयी है |
बच्चे ऑनलाइन क्लास लगाने के लिए बहुत से कमाल के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि
- ज़ूम
- गूगल हैंगआउट
- स्काइप
- गूगल मीट
- जियो मीट
हर एक ऑनलाइन क्लास में ऐसा ज़रूर होता है|
— Whatyouremind.in (@whatyouremind) 8 दिसंबर 2020
(THREAD)
आप हमारा ट्विटर हैंडल भी है | जीका लिंक है - https://twitter.com/whatyouremind
हमारे Newsletter को सब्सक्राइब करने के लिए निचे दिए गए बॉक्स में अपना ईमेल डाले |