रोज़ ब्लॉग लिखना क्यों ज़रूरी है? ब्लॉग्गिंग के बारे में बहुत सी गलत धारणाएं बनी हुई है | यूट्यूब पर कुछ वीडियोस ऐसी ही जिस ने इन धारणाओं को कोरे कागज़ पर उकेरा है | 

शायद सिखाने वाले खुद भी नहीं जानते | क्या आपको भी ऐसा ही लगता है? 

इंटरनेट पर ब्लॉगिंग के बारे में अलग-अलग मत है | ब्लॉगिंग 2 तरह की होती है | 

  • Hobby Blogging 
  • Commercial Blogging 

दोनों में फर्क है | हॉबी ब्लॉगिंग नौसिखिया करते है | इसमें कंटेंट प्लानिंग नहीं होती, आप किसी भी टॉपिक में कुछ भी पब्लिश कर सकते है | आप एक या एक से ज़्यादा टॉपिक पर भी लिख सकते है | 

कमर्शियल ब्लॉगिंग,  ब्लॉगिंग को एक नए स्तर पर ले जाने की कला है | इसमें आपको इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है | ये बिज़नेस या ब्रांडिंग के उदेश के लिए हो सकती है | 

कमर्शियल ब्लॉगिंग में आपको अपना समय, पैसा और रिसोर्स इन्वेस्ट करना पड़ता है | और एक लम्बे, निश्चित अंतराल का सोचना पड़ता है | 

यदि आपको यह क्लियर है ब्लॉगिंग में फर्क क्या है? तो हम इस सवाल "रोज़ ब्लॉग लिखना क्यों ज़रूरी है?" पर बात करते है | 

यदि आप खुद से ब्लॉग लिखते है? तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कंसिस्टेंसी आपके काम को बेहतर बनती है || 

Consistency is key to success.  

अपने ब्लॉग पर लगातार नया कंटेंट पब्लिश करना या अपने पुराने कंटेंट को अपडेट करना आपके ब्लॉगिंग करियर के लिए बेहद ज़रूरी है | 

रोज़ ब्लॉग पब्लिश करना एक बड़ा कमिटमेंट है | और इसके 2 फायदे हो  सकते है | 

Roz blogging karne se 3 faide ho sakte hai (3 benefits of daily blogging to you)

kya-blog-daily-likhna-update-karna-chahiye


1. आप emotions को बेहतर लिख सकते है | 

मुझे ब्लॉग लिखने से प्यार है | इसलिए नहीं, क्युकी मैं पेशे से एक ब्लॉगर हूँ | बल्कि इस लिए क्युकी ब्लॉग लिखना अब मेरे लिए व्यक्तिगत हो गया है | 

रोज़ ब्लॉग लिखने से मैंने अपनी अंदर की भावनाओं को बेहतर ढंग से बहार निकाला है | किसी टॉपिक के बारे में मेरी क्या राय है, मैं अपनी लिखे निबंध, ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल को किस दिशा में ढालना चाहता हूँ, रोज़ ब्लॉगिंग करने से मैं अब ये जान गया हूँ | 

2. रोज़ blog लिखने से आपकी जागरूकता बढ़ेगी | 

आप किसी टॉपिक पर एक ब्लॉग लिख रहे है | मान लेते है की टॉपिक car Insurance से जुड़ा हुआ है | अब आप सही जानकारी लिखने के लिए, इंटरनेट पर जानकारी ढूंढेंगे | 

एक ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आप 4 नए ब्लॉग पोस्ट पढ़ेंगे | ऐसे में आपको कुछ नया जानने को मिलेगा | इसका फायदा ये होगा की car insurance के सन्दर्भ में आपकी जागरूकता बढ़ेगी | 

यही प्रक्रिया बार-बार दोहराने से आपको हर टॉपिक ले बारे में नयी जानकारी मिलती रहेगी | एक लम्बे अंतराल में देखे तो आप हर एक टॉपिक के बारे में कुछ नया ज़रूर जानते होंगे, जो और लोग नहीं जानते | 

3. आप एक अच्छे लेखक बन सकते है |  

 रोज़ ब्लॉग लिखने से आप एक अच्छे लेखक बन सकते है | आपने वो दोहा तो सुना ही होगा ?

करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान।
रसरी आवत जात ते सिल पर परत निसान।।

रोज़ ब्लॉग लिखने से आपको यह फ़ायदा होगा की आपका अभ्यास, आपकी राइटिंग स्टाइल और टाइपिंग स्पीड बेहतर होगी | आप अच्छे तरीके से अपने विचार कागज़ पर उतार पाएंगे | 

Editor's Pick: Archives 

निरकर्ष: 

पर्सनल हो या बिज़नेस ब्लॉग, यदि आप ब्लॉग रोज़ लिखते है तो आपको फयदा होगा | आपके एक बेहतर इंसान बन सकते है | आप ब्लॉग लिखने से एक बेहतर लेखक, बेहतर इंसान, एक अच्छे  ब्लॉग बन सकते है | 

आप नए विचार, नए लोगो और नए आईडिया को अपने जीवन में ला सकते है | क्या आप भी अपने नया ब्लॉग शुरू करना चाहते  है?

आपको एक डोमेन और होस्टिंग की ज़रूरत होगी | आप Bluehost या Hostinger से किफायती दामों में होस्टिंग लेकर अपनी ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते है | 





About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook