क्या है माइक्रो बिज़नेस ब्लॉगिंग ?  मैं आपको इस आर्टिकल में आगे बताऊंगा की माइक्रो बिज़नेस ब्लॉग्गिंग क्या है | पर फ़िलहाल के लिए ये सोचिये | 

एक सपना है, ऑनलाइन पैसे कमाने का | क्या आप मुझे बता सकते है की ऑनलाइन पैसे कमाना कितना मुश्किल है ? 

मैं ये जनता हूँ की आप ने यूट्यूब पर ऐसी बहुत सी वीडियो है, जहाँ पर ये दावा किया गया जाता है की आप 10 मिन्ट में ही ब्लॉगिंग, या इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कर देंगे | 

एक राज़ की बात बताऊ? 

ये दावे झूठे है, इनका कोई बेस नहीं | 

जो लोग ऐसी वीडियो बनाते है, वो खुद भी नहीं जानते की वो क्या कर रहे है | ऐसे लोगो का सिर्फ एक ही स्वार्थ होता है | आपको अपनी बातों में लेना, और कोई सामान, सर्विस या ईबुक-कोर्स को मोटी कमीशन के लिए बेचना | 

क्या आप उनकी बातों में आएंगे?

Micro Business Blogging

micro-business-blogging-kya-hai


माइक्रो बिज़नेस ब्लॉगिंग के लिए पहले ये जानना जरूरी है की ब्लॉगिंग क्या है? आज कल के समय में ब्लॉगिंग एक बड़ी चर्चा का विषय है | क्युकी 

माक्रेटिंग अपने चरम पर है | हर बिज़नेस खुद को ऑनलाइन प्रमोट करना चाहता है | यदि आपका बिज़नेस ऑनलाइन नहीं है तो मान लिया जाता है , वो है ही नहीं | 

ऑनलाइन अच्छी पकड़ बनाने के लिए, कंटेंट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लिया जाता है | 

माइक्रो बिज़नेस ब्लॉगिंग भी ब्लॉगिंग जैसा ही है | 

माइक्रो बिज़नेस ब्लॉगिंग की परिभाषा 

मान लेते है, आपका एक छोटा कपड़ा के कारोबार है |  आपने एक ईकॉमर्स वेबसाइट बनाई, साथ में ही एक ब्लॉग लिखना शुरू किया | ब्लॉग पुराना है, पर लगभग 2000 लोग हर महीने इसे पढ़ते है | 

वहां पर आप कपड़े, कपडे की क्वालिटी, नए फैशन ट्रेंड और भी कई बिज़नेस अपडेट शेयर करते है | 

आपके वेबसाइट पर आने वाले लोग, आपके ब्लॉग को भी पढ़ते है और जाकर आपके स्टोर से अच्छा सामान खरीदते है | 

2000 में से केवल 100 लोग ही आपसे कपड़ा खरीद रहे है, आपके ब्लॉग को पढ़ने के बाद | 

micro-business-blogging-definition



यही होती है माइक्रो बिज़नेस ब्लॉगिंग | जहाँ आपका बिज़नेस ब्लॉग हज़ारों-लाखों लोगो तक न पहुँच कर, मात्र कुछ दर्जन भर लोगों तक ही पहुँचता है | पर आपके बिज़नेस को सही लोगों के आगे पहुँचाता है | 

अब आप समझ ही गए की माइक्रो बिज़नेस ब्लॉगिंग छोटे व्यापारियों के लिए कितना मायने रखता है | 

SME और MSME जैसे बिज़नेस माइक्रो बिज़नेस ब्लॉगिंग में  इन्वेस्ट कर के एक लम्बे समय के लिए अपने बिज़नेस को तैयार कर सकते है | 

आप WhatYouRemind पर पब्लिश होने वाली हर एक जानकारी को हमारे Archives पेज पढ़ सकते है | 




About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook