About Us - WhatYouRemind
हमारा ही इस वेबसाइट WhatYouRemind को बनाने का कारण यही है कि जानने से पहले हम जानते है की इस तरह के ब्लॉग की ज़रूरत क्या है?
यदि आपने ऑनलाइन कभी सर्च किया होगा तो ये जाना होगा इंटरनेट पर अच्छे ब्लॉग और वेबसाइट की भरमार है | गूगल के सालाना डाटा की बात करें तो उसके मुताबिक इंटरनेट पर कुल 7 मिलियन से ज़्यादा वेबसाइट-ब्लॉग है | हमें ये मान लेना चाहिए की जानकारी और माध्यम की कोई कमी नहीं है | आपको कुछ न कुछ अलग देखने को मिल जायेगा |
ऐसे में अपनी भाषा में जानकारी मिलना उतना ही मुश्किल हो गया है | खास कर हिंदी में लिखे हुई जानकारी | और मैं WhatYouRemind ब्लॉग के ज़रिये इस समस्या का समाधान खोजा है | यह ब्लॉग महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद सरल शब्द में बताएगा |
इस ब्लॉग के ज़रिये बच्चों और बड़ों को रोज़मर्रा की किताबी बातों से हट कर नयी -नयी चीजे सीखने को मिलेगी | साथ ही यदि आप जिज्ञासु है, तो कुछ काम का जान पाएंगे को भविष्य में आपके काम आएगा |
यदि आपने ऑनलाइन कभी सर्च किया होगा तो ये जाना होगा इंटरनेट पर अच्छे ब्लॉग और वेबसाइट की भरमार है | गूगल के सालाना डाटा की बात करें तो उसके मुताबिक इंटरनेट पर कुल 7 मिलियन से ज़्यादा वेबसाइट-ब्लॉग है | हमें ये मान लेना चाहिए की जानकारी और माध्यम की कोई कमी नहीं है | आपको कुछ न कुछ अलग देखने को मिल जायेगा |
ऐसे में अपनी भाषा में जानकारी मिलना उतना ही मुश्किल हो गया है | खास कर हिंदी में लिखे हुई जानकारी | और मैं WhatYouRemind ब्लॉग के ज़रिये इस समस्या का समाधान खोजा है | यह ब्लॉग महत्वपूर्ण जानकारी को बेहद सरल शब्द में बताएगा |
इस ब्लॉग के ज़रिये बच्चों और बड़ों को रोज़मर्रा की किताबी बातों से हट कर नयी -नयी चीजे सीखने को मिलेगी | साथ ही यदि आप जिज्ञासु है, तो कुछ काम का जान पाएंगे को भविष्य में आपके काम आएगा |
About Founder & Author:
मैं इस ब्लॉग का author हूं, और मेरा नाम Kumar Gaurav Singh है | मैंने B.tech IT मैं अपना ग्रेजुएशन किया है | और मैं 1 copywriter के तौर पर 2 साल काम कर चुका हूं | मुझे website development भी काफी अच्छी जानकारी है | मैं Wordpress, blogger, Squarespace, hosting, content writing, SEO, social media marketing(SMM), paid ads, keyword research और online tools के बारे में अच्छी जानकारी रखता हूं |
मैं 1 पार्ट टाइम Quora writer हूं | आप मेरी प्रोफाइल इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं | मैंने quora को 2013 में ज्वाइन किया था | पिछले 2 साल से quora पर उत्तर दे रहा हूं | और मेरे answers को 250000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है | आप मुझे Quora पर भी follow कर सकते हैं | और वहां से अपना सवाल कर सकते हैं |
- Twitter - https://twitter.com/kg_singh99
- Telegram - https://telegram.me/whatyouremind/ or https://t.me/whatyouremind
WhatYouRemind का उदेश्य क्या है?
यदि समय के साथ आपका उद्देश्य बदले तो ये अच्छा है | कुछ टाइम पहले मैंने ये मान कर चल रहा था की लोग ब्लॉगिंग के बारे में ज़्यादा नहीं जाते | तो इसे लिए मैं ब्लॉग्गिंग से जुड़े टॉपिक के बारे में ही लिखता था |
परन्तु अब जब मैं यह देख पा रहा हूँ की ब्लॉगिंग, और इंटरनेट से जुड़े कई और चैनल की तरफ लोगो का रुझान बढ़ा है | तो अब WhatYouRemind ब्लॉग पर इससे जुड़ी जानकारी पोस्ट नहीं की जाएगी |
अब WhatYouRemind ब्लॉग को एक नयी दिशा की और ले जाया जायेगा | जिसमे हम सिर्फ कुछ नया ही नहीं, बल्कि वह चीजें सीखेंगे, जो हमारे विचारों को बदले |
अच्छे विचार, producivity, Health, Business, Investing, Social Skills, Body Language, and Self Improvement के टॉपिक्स पर विशेष बात होगी |
यदि आप भी इन टॉपिक में इंटरेस्टेड है, तो हमारे आप WhatYouRemind Newsletter को Subscribe कर ले, जो की एक साप्ताहिक newsletter है |