Detailed Guide to All About Domains in Hindi (Buying, Selling and Investing)
डोमेन लेने के बहुत से फायदे है, पर सबसे अच्छा ये होता है की आपके बिज़नेस, ब्रांड और नाम के एक ऑनलाइन पहचान मिल जाती है | जैसा की दुनिया की टॉप कंपनी को देखते है, उदाहरण के तौर पर Amazon INC, जो की दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्टोर है, Amazon.com के नाम से पर डोमेन रजिस्टर किया है |
अब उसे इंटरनेट पर ढूढ़ना कितना आसान हो गया गया | चाहे आप किसी भी देश में हो | Amazon नाम के बाद डॉट कॉम लगाए वो खुद से ही आपको आपके लोकेशन की देश की amazon वेबसाइट पर भेज देगा | क्युकी बाकी डोमेन एक्सटेंशन भी Amazon Inc ने ही रजिस्टर किये हुए है |
ठीक ऐसे ही किसी लोकल बिज़नेस और लोकल ब्रांड के साथ होता है | जैसे ही लोगो को आपके बिज़नेस , इंस्टिट्यूट या कंपनी का नाम पता चलेगा, वे आपको ऑनलाइन ढूढेंगे | और उस वक़्त आप इंटरनेट पर मौजूद न होने की वजह से अपना एक कस्टमर खो देंगे |
क्या आप इसी तरह अपने कस्टमर, अपने वेबसाइट पर आने वाले विजिटर या अपना ब्लॉग पढ़ने वाले रीडर खो देना चाहते है??
यदि आपको मेरी बात की महत्वता समझ आ रही है, तो आप अपने भविष्य के बनने वाली कंपनी, बिज़नेस या खुद अपने नाम से अभी डोमेन रजिस्टर कर सकते है |
बस निचे दिए गए बॉक्स में अभी अपना मनपसंद डोमेन सर्च करें | आपके 70 रुपए से भी कम में डोमेन मिल जायेगा |
Buy Your Favourite Domain Name at the Best Price For Personal, Professional or Business at 70% Discount😊:
👇👇👇
Find a domain starting at $0.88
powered by Namecheap
🤑Benefits of Owning a Domain Name for Your Company, Business or even personal blog
बहुत से ऑनलाइन Youtubers आपको free Domain Name के बारे में बता कर, आपका समय खराब करते है | देखा जाए तो उन्होंने कंपनी से reselling के टाइअप किया होता है | खुद तो ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमा लेते है | पर नुक्सान तो वीडियो देखने वाले लोगो का ही होता है | इसलिए मैं आपसे ये आग्रह करूंगा की सही प्लेटफार्म से Domain Name खरीदें |
क्युकी ये एक तो सिक्योर होता है | साथ में आप लम्बे समय के लिए डोमेन खरीद सकते है | Namecheap और Google Domains दोनों अच्छे विकल्प है | पर Domain Name खरीदने से पहले आप ये जान लीजिये की अपना Domain Name खरीदने का क्या फ़ायदा है |
- Domain Name से आपके ब्रांड का नाम कस्टमर ले लिए याद करना बेहद आसान हो जाता है | इसी लिए आपके अपने काम या ब्रांड के नाम से मिलता- जुलता Domain Name खरीद लेना चाहिए, क्या पता बाद में Domain Name ना मिले |
- आपके बिज़नेस की credibility Domain Name बनती है | यदि आपका Domain Name पुराना होगा तो गूगल में अच्छी रैंकिंग हासिल कर सकता है |
- Domain Name आपके बिज़नेस के पूरी दुनिया में स्थापित करने में भी मदद कर सकता है | और अच्छे Domain Name के सहारे आप विदेशों से भी अपने वेबसाइट विजिटर और कस्टमर के आकर्षित कर सकते है |
- Domain Name बिज़नेस लिस्टिंग के लिए भी बेहद ज़रूरी है | हर देश की अपनी लिस्टिंग अलग होती है | वह पर भी डोमेन ही आपके बिज़नेस की पहचान बनती है | और बाद में वही Domain Name को लोग विजिट करते है |
- मार्केटिंग के साथ, प्रमोशन में भी Domain Name की अहम् भूमिका होती है | चाहे वो बिज़नेस कार्ड हो या knowledge graph, हर जगह Domain Name ही किसी सेलिब्रिटी या ब्रांड की पहचान होती है |
अब आप मुझे ये बताइए की क्या इतने फायदे गिनाने के बाद भी, क्या आप ये सोच रहे है की आपको अपना पसंदीदा Domain Name झट से मिल जायेगा? हो सकता है कोई और , उसे खरीद ले | हाँ, मेरे साथ भी ऐसे कई बार हुआ है |
इस लिए मैं अपने हर एक बिज़नेस आईडिया से मिलता Domain Name पहले से पूरी रिसर्च करके, ढूढ़ कर रख लेता हूँ | और अपने बजट के मुताबिक खरीद लेता हूँ | बाद में आप उस Domain Name को आगे अच्छी कीमत कर दूसरे को बेच सकते है |
All About Domain Name (Free, Paid or Discount) in Our Domain Guide in Hindi:
देर मत कीजिये | जल्दी अपना पसंदीदा Domain Name search करें | क्या पता बाद में आपको आपका फेवरेट Domain ना मिले |
Find a domain starting at $0.88
powered by Namecheap