Blogging केवल नए ब्लॉग पोस्ट लिखने भर मात्र नहीं | ब्लॉगिंग  के ज़रिये आप समाज में एक नयी सोच ला सकते है | बहुत से ब्लॉगर केवल पैसे कमाने के लिए ही ब्लॉग करते है, जो की सरासर गलत है | 

मैं नाम तो नहीं लूंगा, पर भारत के ही कई मशहूर ब्लॉगर ऐसे ही की वे सिर्फ tools और products का review केवल इस लिए ही करते है की अपने ब्लॉग को पढ़ने वाले readers को कुछ बेचा जा सके | ऐसा करना गलत है | 

WhatYouRemind को ये सोचकर बनाया गया था की भारत के स्टूडेन्ट और युवा को वह जानकारी मुहैया कराई जा सके, जो उन्हें किताबों  में शायद ही पढ़ने को मिलेगी | और हम इस ओर धीमे पर अग्रसर है | 

Tools and Resources by WhatYouRemind 

काफी सोचने के बाद, मैं आपको WhatYouRemind ब्लॉग पर साँझा होने वाली जानकारी के इलावा ये भी पुरे प्रोसेस में इस्तेमाल होने वाले tools  के बारे में भी छोटी मगर सही जानकारी दूंगा | 

ये tools सीखने, लिखने और ब्लॉग को मैनेज करने से जुड़ें है | इन सभी को मैंने अपनी ब्लॉग्गिंग करियर में इस्तेमाल किया है | मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूँ की ये आपकी भी मदद करेगा | इनमें से कुछ paid है, पर ज़्यादातर आपको FREE  मिल जायेंगे | 

1. Hosting:

किसी भी ब्लॉग को ऑनलाइन लाने के लिए उसे होस्ट करना बेहद ज़रूरी है | पर होस्टिंग खरीदते समय एक बात जो आपको ध्यान में रखनी है वो ये की आप होस्टिंग एक अच्छे होस्टिंग प्रदाता से ही खरीदें | क्युकी अच्छी होस्टिंग कंपनियां आपको बेहतर page speed और page loading का विकल्प देती है | 

आपको Hostinger से ही होस्टिंग खरीदनी चाहिए | क्युकी Hostinger आपको होस्टिंग के साथ FREE SSL, Free CDN और Email देता है | साथ ही आपको 30 दिनों की Money-Back गॅरंटी मिलती है |  Check 50% Discount on Hostinger

2. Domain: 

चाहे आप अपनी वेबसाइट बना रहे हो, या आप Blogging करते हो | चाहे आपका कोई business  हो या आप भविष्य में कभी बिज़नेस करना चाहते हो, domain name बेहद ज़रूरी है | यदि आप अपने नाम या पसंद से जुड़ा डोमेन अभी खरीद लेते है, तो भविष्य में आपको कोई परेशानी नहीं होगी | 

WhatYouRemind ब्लॉग पर Best Domain Guide Hindi के ज़रिये डोमेन खरीदने से लेकर बेचने तक, और डोमेन से जुड़ी सारी जानकारी को बेहद आसान भाषा में बताया गया है | आप ज़रूर जा कर अपना पसंदीदा डोमेन भी खोज सकते है | 

मैं आपको सलाह दूंगा की आप Namecheap से ही अपना पसंदीदा डोमेन खरीदें | क्युकी namecheap डोमेन के साथ WHOis प्रोटेक्शन, SSL और locking के अच्छे विकल्प देता है | साथ ही डोमेन के काफी extension मिलते है | .com के इलावा  भी कई domain एक्सटेंशन पर डिस्काउंट दिया जाता है | 


3. Email Marketing: 

अगर आप ऑनलाइन काम में success हासिल करना चाहते है तो ईमेल लिस्ट बनानी ज़रूरी है | क्युकी ये ईमेल लिस्ट आपको अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर विजिटर को दोबारा लाने के लिए ख़ास है | 

WhatYouRemind ब्लॉग पर भी Newsletter के लिए ईमेल लिस्ट बनाई है | यदि आपका बजट कम है, तो आपको Google Forms इस्तेमाल करना चाहिए | ये बिलकुल Free है | पर इसमें आपको सीमित फीचर ही मिलेंगे | 

Best Alternative: Substack (Free)

4. Blogging Tools 

इन सबके बाद जो सबसे ज़रूरी tool है ब्लॉगिंग करने के लिए वो बिलकुल free में उपलब्ध है | हालाकि Free tools में आपको सिमित फीचर ही मिलेंगे | पर शुरुआत के लिए ये काफी मददगार है | 

मैं इन सभी का इस्तेमाल अपने अभी  ब्लॉगिंग करियर में अच्छे से करता आया हूँ |आप भी यहाँ पर रजिस्टर करके इनका उपयोग करना शुरू कर सकते है |  

4.1 Brain Storming Tool

AnswerThePublic एक free  search listing tool है | जो आपको ब्रेन स्टॉर्मिंग के लिए काम आता है | पहले ये टूल एक दम फ्री था | पर अब इसमें आपको लिमिटेड सर्च मिलते है | पर आप निचे दिए गए लिंक से रजिस्टर करके फ्री में इसे यूज़ कर सकते है | 

यह टूल Freelancers, Bloggers, Marketers, एजेंसी और कन्टेंट writers को भी काफी मदद करेगा | क्युकी इसमें आपको एक टॉपिक से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिल जाएगी | आपको टॉपिक से जुड़े 1-2 शब्द टाइप करके सर्च करना है | AnswerThePublic आपको उन शब्दों से मजूद सारी सर्च queries लिस्ट बना कर बता देगा | 


4.2  Writing Tool

EverNote, सबसे पहला ब्लॉगिंग टूल writing tool है, जो फ्री है | इसके Free प्लान में आपको 60MB स्टोरेज मिलता है और आप एक समय अपर 2 devices में अपना Evernote अकाउंट चला सकते है | 

यदि आप Evernote का इस्तेमाल सिर्फ Text लिखने और आईडिया या टॉपिक्स लिस्ट के लिए करते है, तो 60MB स्टोरेज काफी होगा | याद रखे, आपको फोटो या वीडियो स्टोर नहीं करनी | इससे आपकी स्पेस खत्म हो जाएगी | और आपको premium plans में upgrade करना पड़ेगा | 


4.3 Photo & Editing Tool

Canva, एक अच्छा फोटो एडिटिंग टूल है जो आपको फ्री में ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के लिए फोटो बनाने अनुमति देता है | साथ ही आप बुक कवर, एनीमेशन , और गिफ भी बना  है | 

इसमें आप मैगज़ीन, ईबुक और यूट्यूब के Thumbnail भी डिज़ाइन कर सकते है | वो भी बिक्लुल free  में | इसमें 3D इमेज भी डिज़ाइन की जाती है | सभी के टेम्पलेट और पिक्सेल साइज Canva automatic पिक कर लेता है | इन्फोग्राफिक बनाने के लिए भी अच्छे template मौजूद है | 

4.4 Learning Tool

Skillshare, जी हाँ | ब्लॉगिंग  हो या कोई और प्रोफेशन | लगातार सीखते रहना चाहिए | क्युकी सीखने  से हमें कई नयी चीजे पता लगती है | साथ ही skillshare आपको 2 महीने का free ट्रायल देता है | 

Skillshare पर मौजूद कंटेंट अपनी फील्ड के बेस्ट एक्सपर्ट्स से बनाया जाता है | यानि की आपको फर्स्ट हैंड नॉलेज मिलती है | पर आप free courses से भी काफी नॉलेज ले सकते है | 

4.5 Hindi Typing on PC & Mobile 

WhatYouRemind एक हिंदी ब्लॉग है | और आप जानते है की हिंदी टाइपिंग करना कंप्यूटर में कितना मुश्किल है | ऐसे में मैं आपके लिए एक अच्छी और कीमती जानकारी बताने जा रहे है | 

मैं अपने ब्लॉग को लिखने के लिए Google Input Tool का इस्तेमाल करता हूँ | ये बिलकुल फ्री टूल है | यदि आप कंप्यूटर, लैपटॉप में टाइपिंग करते है, तो आप इसका Chrome Extension डाउनलोड कर सकते है | 







About Founder & Author:

कुमार गौरव सिंह एक भारतीय ब्लॉगर, फ्रीलॉन्स कंटेंट राइटर और SEO अनलिस्ट है | वह एक फ्रीलांसर के तौर पर 2018 से काम कर रहे है | वह Upwork पर एक "Top Rated Talent" फ्रीलांसर है | whatyouremind.in एक हिंदी ब्लॉग है, जहाँ पर व्यवस्थित रूप से बिज़नेस, मार्केटिंग और पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानकारी दी जाती है | मोबाइल पर पढ़ने के लिए, आप हमारा एंड्राइड एप्प भी Whatyouremind Lite डाउनलोड कर सकते है |


फॉलो करें 👉 Instagram | LinkedIn | Facebook